राष्ट्रीय
21-Nov-2024


- प्रदूषण ने न केवल वायुमंडल बल्कि मौसम पर भी डाल रहा है गहरा प्रभाव नई दिल्ली (ईएमएस)। अक्‍टूबर-नवंबर में सर्दियों की दस्‍तक के साथ भयंकर प्रदूषण तो हम पिछले एक दशक में लगातार देखते ही आ रहे हैं। अब इस प्रदूषण के साथ ही उत्‍तर भारत पर बड़ा खतरा भी मंडराने लगा है। इस बार की समस्या कुछ अलग दिख रही है, जो उत्तर भारत के लिए भयंकर खतरे की घंटी बजा रही है। अमेरिकन उपग्रह एनएसए से पता चला है कि अब प्रदूषण ने न केवल वायुमंडल की स्थिति को बिगाड़ा है, बल्कि मौसम पर भी गहरा प्रभाव डाल रहा है। इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। शोधकर्ताओं की मानें तो कालिख, ब्लैक कार्बन और अन्य प्रकार के एरोसोल प्रदूषण सर्दियों में देखे जाने वाले तापमान को उलटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। खासकर ये ऊपरी वायुमंडल में नीचे से ठंडी हवा तक पहुंच जाते हैं, जिससे प्रदूषण का बढ़ना रुकता है। लेकिन इस बार की स्थिति गंभीर है, क्योंकि प्रदूषण की मात्रा दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। एमेरिकन एनवायरनमेंट डिफेंस फंड के रिसर्चर्स ने इसे गंभीरता से लेकर देखा है और उनका कहना है कि 1980 के बाद से अब नवंबर में दिनों की संख्या में 9 गुना तक वृद्धि हुई है। पूरा देश इस समस्या का सामना कर रहा है और विशेष रूप से उत्तर भारत इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है। इसे गंभीरता से लेना होगा ताकि आने वाले समय में इससे और भयंकर समस्याएं न उत्पन्न हों। सतीश मोरे/21नवंबर ---