ओटावा(ईएमएस)। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनकी सरकार लगातार भारत को बदनाम करने में लगी है। खालिस्तान प्रेम में जस्टिन ट्रूडो भारत-कनाडा रिश्तों ग्रहण लगा रहे हैं। इस बीच कनाडा ने भारत के खिलाफ एक और जहर उगला है। कनाडाई मीडिया ने अपनी खबर में दावा किया है कि पीएम मोदी को खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की कथित साजिश की जानकारी थी। इस पर ही भारत ने कड़ा विरोध जताया है और कनाडाई मीडिया की खबर को बदनाम करने वाला अभियान करार दिया। साथ ही उस मीडिया रिपोर्ट की कड़ी भर्त्सना की। एक अज्ञात अधिकारी के हवाले से दी गई इस खबर का जिक्र करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि ऐसे ‘हास्यास्पद बयानों’ को उसी तरह से खारिज किया जाना चाहिए जिसके वे हकदार हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ‘हम आम तौर पर मीडिया रिपोर्ट्स पर टिप्पणी नहीं करते हैं। हालांकि, कनाडा सरकार के एक सूत्र के हवाले से एक अखबार में दिए गए इस तरह के बेतुके बयानों को उसी अवमानना के साथ खारिज कर देना चाहिए, जिसके वे हकदार हैं। इस तरह के दुष्प्रचार अभियान हमारे पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों को और नुकसान पहुंचाते हैं।’बता दें कि जून 2023 में हुई आतंकी निज्जर की मौत भारत और कनाडा के बीच राजनयिक तनाव का केंद्र बनी हुई है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार ने निज्जर की हत्या के लिए भारत पर आरोप लगाया है। लेकिन वो कोई ठोस सबूत नहीं दे पाए हैं। भारत इन आरोपों को सिरे से खारिज करता रहा है। वीरेन्द्र/ईएमएस 21 नवंबर 2024