राष्ट्रीय
21-Nov-2024


मुंबई, (ईएमएस)। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की 2025 की परीक्षा तिथियां घोषित कर दी है। 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 1 मार्च 2025 को समाप्त होगी। परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरू होगी और दोपहर 1.30 बजे समाप्त होगी। पहला पेपर अंग्रेजी का होगा। यह टाइम टेबल सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। 2024 परीक्षा के लिए 2 मिलियन से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिसमें 93.60 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए। कक्षा 10वीं की समय सारणी के अलावा, बोर्ड ने सीबीएसई कक्षा 12वीं परीक्षा 2025 की समय सारणी भी जारी की है, दोनों परीक्षाएं एक ही दिन शुरू होने वाली हैं। सीबीएसई ने कहा, सुनिश्चित किया गया है कि किसी छात्र द्वारा चुनी गई कोई भी दो परीक्षाएं एक ही तारीख पर आयोजित न हों। यह पहली बार है कि सीबीएसई ने परीक्षा शुरू होने से करीब 86 दिन पहले समय सारणी जारी की है। संजय/संतोष झा- २१ नवंबर/२०२४/ईएमएस