क्षेत्रीय
21-Nov-2024
...


नैनों चालक ने ब्रेक की जगह दबा दिया एक्सीलेटर इन्दौर (ईएमएस) चालक की गफलत से एक नैनों कार अचानक तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर आगे जा रही हुंडई कार में जा घुसी जिसमें नैनों चालक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी कि हुंडई कार भी आगे चल रही तीसरी कार से टकरा गई। बताया जा रहा है कि नैनो चालक ने गफलत में ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया जिससे नैनों रुकने के बजाय तेज रफ्तार में दौड़ी और चालक उसे नियंत्रित नहीं कर पाया जिसके चलते वह आगे चल रही कारों में घुस गया। घटना विजयनगर चौराहे पर बुधवार की है। पुलिस के अनुसार जानकारी सामने आई है कि ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दब जाने से नैनो आगे जा रही कार से टकरा गई थी। टक्कर इतनी तेज थी कि इसमें एक की मौत हो गई । पुलिस के अनुसार मृतक डॉक्टर मुकेश तिवारी उम्र उनसाठ वर्ष निवासी बीसीएम हाईट्स है। उनके सिर में गंभीर चोट आई थी उन्हें तुरंत नजदीकी एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया। यहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार गनीमत रही कि टक्कर के बाद हुंडई कार के एअर बलून खुल गए थे। इससे उसके सवार बच गए उन्हें मामूली चोटें आई। आनन्द पुरोहित/ 21 नवम्बर 2024