- अदाणी ग्रुप के कई स्टॉक्स में लोअर सर्किट लग गया नई दिल्ली (ईएमएस)। अदाणी ग्रुप के स्टॉक्स में गुरुवार को कारोबार शुरू होते ही ताबड़तोड़ बिकवाली होने लगी। ग्रुप के सभी स्टॉक्स ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। अदाणी ग्रीन, अदाणी पोर्ट, अदाणी इंटरप्राइजेज समेत अदाणी ग्रुप के कई स्टॉक्स में लोअर सर्किट लग गया। गौतम अदाणी की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज में 15 फीसदी, अदाणी विल्मर में 10 फीसदी और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस में 20 फीसदी का लोअर सर्किट लग गया है। वहीं अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस 18 फीसदी से ज्यादा की गिरावट में है जबकि अदाणी पोर्ट्स में भी 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा है। इसके अलावा अदाणी पावर 14.01 फीसदी, अदाणी टोटल गैस 14.79 फीसदी, एसीसी 11.94 फीसदी,अम्बुजा सीमेंट्स 15.65 फीसदी और एनडीटीवी का शेयर 9.36 फीसदी डाउन चला गया है। यह हालात बाजार में बड़ी संकट की घोषणा है, जिससे निवेशकों की मानसिकता पर असर पड़ रहा है। स्टॉक मार्केट के निर्देशक जो इस स्थिति का मूल कारण जानने के लिए सक्रिय हैं, उन्होंने एक विशेष बैठक बुलाई है। बाजार एक्सपर्ट्स यह भी अनुमान लगा रहे हैं कि इस संकट से अदाणी ग्रुप के निवेशकों की मुनाफे में भारी कमी हो सकती है। यह व्यापक बिकवाली का संकेत है और बाजार की भविष्यवाणी को लेकर निरंतर चिंता जताता है। सतीश मोरे/21नवंबर ---