कैन्बरा (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया के समुद्र तट बेहद खूबसूरत माने जाते हैं। इसमें पर्थ सिटी का कूगी बीच भी बेहद खास है। हाल ही में इस बीच पर ऐसा ही कुछ हुआ, जिसे देखते ही वहां टहलने वाले लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया और चीख-पुकार मच गई। दरअसल, टहल रहे लोगों को रेत के नीचे एक लाल-लाल चीज दिखाई दी, जो बिल्कुल एलियन की तरह लग रहा था। बेखौफ होकर टहल रहे लोग डर से चिल्लाने लगे। कुछ लोगों ने उसकी तस्वीरें भी कैद कर ली। लोग हैरान थे कि आखिर ये जीव कौन सा है, क्योंकि इसका आधा शरीर शार्क की तरह, तो आधा रे के जैसा था। ऑस्ट्रेलिया के कूगी बीच पर बीते सप्ताह एलियन जैसा ये दुर्लभ नजर आया। सोशल मीडिया यूजर्स और स्थानीय लोग इस अजीब दृश्य को देखकर चौंक गए। समुद्र तट पर बहकर आने से कुछ देर पहले इसकी मौत हुई होगी, जिससे बहकर ये किनारे पर आ गया। लहरों की वजह से रेत में इसके शरीर के कुछ हिस्से समा गए थे। पहली बार देखने वाले डर गए और सोचने लगे कि आखिर ये कौन सी बला है। लेकिन बाद में कुछ लोगों ने इसे एलियन करार दे दिया। फेसबुक पर भी इसकी तस्वीरें शेयर हुईं, जिसे देखने के बाद एक्सपर्ट्स ने अपनी बात रखी। एक्सपर्ट्स का कहना हैं कि जिस मछली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिसमें यह पूरी तरह से लाल दिख रही थी। वैज्ञानिकों ने स्पष्ट किया कि यह लाल रंग मछली के शरीर में लगी चोट के कारण था। यह जीव शार्क और रे जैसा दिखता है, लेकिन वास्तव में यह न तो शार्क है और न ही रे। यह मछली बॉटलनोज वेजफिश के नाम से जानी जाती है, और यह राइनिडे परिवार का हिस्सा है, जो इलास्मोब्रांच नामक कार्टिलाजिनस मछली के समूह से संबंधित है। इस समूह में शार्क और रे दोनों प्रजातियां शामिल हैं, यही कारण है कि इसकी शारीरिक संरचना भी शार्क और रे से मिलती-जुलती होती है। हालांकि, इनकी जीवन स्थितियों में बदलाव के कारण यह प्रजाति धीरे-धीरे संकटग्रस्त होती जा रही है। वीरेन्द्र/ईएमएस 21 नवंबर 2024