ट्रेंडिंग
20-Nov-2024
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल बुधवार को जारी कर दिया। सीबीएसई के 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षायें 15 फरवरी से शुरू हो रही हैं। 10वीं की परीक्षा 18 मार्च को खत्म होगी, जबकि 12वीं की परीक्षा चार अप्रैल को समाप्त होगी। विद्यार्थी अपनी डेटशीट सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट सीबीएसई डॉटजीओवीडॉटइन पर देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। कक्षा 12वीं का पहला पेपर फिजिकल एजुकेशन का होगा। कक्षा 10वीं कक्षा की परीक्षायें इंग्लिश के पेपर के साथ शुरू होंगी। बता दे कि पिछले साल से तुलना करें तो सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का टाइम टेबल 13 दिसंबर 2023 को जारी किया था, लेकिन इस बार 23 दिन पहले और एग्जाम से 86 दिन पहले डेटशीट जारी की गई है। दोनों कक्षाओं में एक छात्र द्वारा आमतौर पर लिए जाने वाले दो विषयों के बीच पर्याप्त समय दिया गया है। सीबीएसई की परीक्षाएं भारत के समय के अनुसार 10.30 बजे होंगी। सीबीएसई स्कूल एक जनवरी 2025 से कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम और इंटरनल असेसमेंट शुरू करेंगे। सीबीएसई विंटर स्कूलों के प्रैक्टिकल एग्जाम 5 नवंबर से 5 दिसंबर के मध्य होंगे। बालेंद्र/ईएमएस 20 नवंबर 2024