-जमीन बेटियो के नाम कराने पहुंची तब हुआ खुलासा भोपाल(ईएमएस)। शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने विधवा महिला की शिकायत पर उनके पति के पॉच भाई-बहनो के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोप है की सभी ने उनके पति के नाम पर रजिस्टर्ड जमीन को फर्जी तरीके से अपने नाम कर बिल्डर को बेच दिया है। फर्जीवाड़े का खुलासा उस समय हुआ जब पीड़िता पति की जमीन को अपनी दो बेटियों के नाम जमीन को रजिस्टर्ड करने के लिए पहुंची थी। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जहांगीराबाद स्थित जिंसी में अफजल कॉलोनी में रहने वाली नाज बेगम पत्नी स्वर्गीय मोहम्मद युनूस ने अपनी शिकायत में बताया था की उनके पति का करीब चार साल पहले देहांत हो गया था। उनकी दो बेटी नजीफा और इर्तिका हैं। उनके पति के नाम पर अयोध्या नगर स्थित नरेला शंकरी में करीब दो एकड़ जमीन रजिस्टर्ड थी। पति के निधन के करीब चार साल बाद पीड़िता ने पति के नाम की जमीन को अपनी बेटियों के नाम पर ट्रांसफर करने के लिए गोविंदपुरा एसडीएम कार्यालय में आवेदन दिया था। इसके बाद उन्हें पता चला कि उनके पति के भाई और बहनों मोहम्मद युसूफ और नसीम बानो निवासी कोतवाली यूनानी सफाखाना के पास और मोहम्मद अयाज , मोहम्मद इलियास और मेहजबी निवासी कोहेफिजा, कलेक्टर कार्यालय के सामने ने फर्जीवाड़ा करते हुए उनके पति के नाम पर रजिस्टर्ड करीब दो एकड़ जमीन के मालिकाना हक को बदलते हुए उसका ट्रांसफर किया और श्रीराम कंस्ट्रक्शन को लाखो रुपये में बेच दिया। यह सारा फर्जीवाड़ा परी बाजार स्थित पंजीयक कार्यालय में हुआ था। महिला के आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने पॉचो आरोपियो युसूफ, इल्यास, अयाज, नसीम बानो और मेहजबी के खिलाफ जालसाजी का मामला कायम कर लिया है। जुनेद / 20 नवंबर