ट्रेंडिंग
20-Nov-2024
...


इंस्पेक्टर ने भीड़ भगाने के लिए महिलाओं पर तानी रिवॉल्वर नई दिल्ली (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर सीट पर उपचुनाव में मतदान के दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिससे पुलिस जान बचाकर भाग खड़ी हुई। इस दौरान ककरौली थाने के इंस्पेक्टर राजीव शर्मा ने भीड़ को भगाने के लिए महिलाओं पर रिवॉल्वर तान दी और कहा- यहां से चले जाओ, नहीं तो गोली मार दूंगा। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर रिवॉल्वर ताने हुए इंस्पेक्टर का वीडियो शेयर करते हुए निलंबित करने की मांग की। महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ चार राज्यों की 15 विधानसभा और नांदेड़ लोकसभा सीट पर बुधवार को उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। 23 नवंबर को परिणाम जारी होंगे। सपा को वोट नहीं देने पर दलित युवती की हत्या उत्तर प्रदेश में करहल, मीरापुर, ककरौली, सीसामऊ सीट, मुजफ्फरनगर में पुलिस से झड़पें हुईं। सपा और भाजपा ने वोट के दौरान नियमों का पालन नहीं करने की शिकायतें चुनाव आयोग से कीं। करहल में वोटिंग के बीच दलित युवती की हत्या कर दी गई। पिता ने आरोप लगाया कि सपा को वोट देने से मना करने पर युवक ने बेटी को मार डाला। कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा उम्मीदवार नसीम सोलंकी ने कहा कि मुस्लिम बहुल इलाकों में प्रशासन लोगों को डरा रही है। चमनगंज इलाके में पुलिस और आरएएफ ने लोगों को दौड़ाया। कानपुर में सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी को हाउस अरेस्ट किया गया है। उनके घर के बाहर पुलिस तैनात है। सपा की शिकायत पर सात पुलिसकर्मी निलंबित चुनाव आयोग ने मतदान के लिए जा रहे मतदाताओं के पहचान पत्र की जांच करने वाले दो पुलिस अधिकारियों एसआई अरुण कुमार सिंह और एसआई राकेश कुमार नादर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मुरादाबाद में तीन मुजफ्फरनगर में दो पुलिसकर्मी सस्पेंड किए गए हैं। समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर यूपी उपचुनाव के दौरान कुछ समुदायों को मतदान से रोके जाने की शिकायत की थी। इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए ये कार्रवाई हुई है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने सीईओ उत्तर प्रदेश और सभी जिला चुनाव अधिकारी, रिटर्निंग अधिकारी को सख्त निर्देश दिया है कि मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और सुचारू रूप से सुनिश्चित करें। सभी शिकायतों का तुरंत संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई करें। इसके साथ ही की गई कार्रवाई को सोशल मीडिया के जरिये भी शिकायतकर्ता को टैग कर सूचित करें। आयोग ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी योग्य मतदाता को मतदान से न रोका जाए। बालेन्द्र/ईएमएस 20 नवंबर 2024