क्षेत्रीय
20-Nov-2024
...


-कारणो की जॉच में जुटी पुलिस -परिवार वालो ने कहा- समय पर इलाज मिलता तो बच सकती थी जान भोपाल(ईएमएस)। शहर के गोविंदपुरा थाना इलाके में होशंगाबाद रोड पर सांची डेयरी के पास हुए सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत के सही कारणो का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस इस बिंदु पर जॉच कर रही है कि उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है, या फिर उसकी बाइक बेकाबू होकर ट्रक में जा घुसी। जॉच टीम घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज खंगाल रही है। हादसे में मिली जानकारी के अनुसार अशोका गार्डन में रहने वाला शोएब खान (28) पिता नासिर खान आशिमा मॉल के पास एक कॉल सेंटर में काम करता था। उसके पिता का पूर्व में निधन हो चुका है। पॉच महीने पहले ही शोएब की शादी हुई थी। मंगलवार शाम करीब साढ़े चार बजे शोएब बाइक से ऑफिस से घर लौट रहा था। रास्तें में उसकी बाइक हादसे का शिकार होकर पास खड़े एक ट्रक में जा घुसी। सूचना मिलने पर गंभीर अवस्था में उसे एम्बुलेंस से मदद से इलाज के लिये जेपी अस्पताल ले पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसके पास मिले आई कार्ड से उसकी पहचान करते हुए मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के भाई समीर का कहना है कि हादसे के बाद शोएब ने उन्हें कॉल कर जानकारी दी थी। कीरब 20 मिनट बाद एम्बुलेंस आई लेकिन उसमें ऑक्सीजन की व्यवस्था ने होने से शोएब की एम्बुलेंस में ही मौत हो गई। अगर एम्बुलेंस में ऑक्सीजन होता तो शायद भाई की जान बच सकती थी। वहीं पुलिस का कहना है, की जानलेवा हादसे का कारण साफ नहीं हो सका है। इसके लिये आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया जा रहा है। अनुमान है, कि उसकी बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मारी है, जॉच के बाद पुलिस आरोपी वाहन चालक की पहचान जुटाकर उसके खिलाफ कार्यवाही करेगीं। जुनेद / 20 नवंबर