बुरहानपुर (ईएमएस)। परिवार नियोजन के राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शहर के वार्डो गलियों मोहल्लों में घूम कर महिलाओं को परिवार नियोजन के लिए तैयार कर मंगलवार शनिवार को जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचती हैं परंतु पहले तो डॉक्टर का घंटो इंतजार फिर जैसे तैसे ऑपरेशन होने के बाद उन्हें खुले परिसर अस्पताल के बरांडे में डालकर छोड़ दिया जाता है जिस से महिलाओं की बड़ी फजीहत होती है इन महिलाओं के छोटे बच्चे और परिजन भी परेशान होते देखे गए विभाग की इस लापरवाही पर पूर्व में भी ध्यान दिलाया गया लेकिन सुधार नहीं जबकि अब सर्दी का मौसम होने से खुले में फर्श पर महिलाओं को डाले जाने से तबियत बिगड़ने का भी अंदेशा है स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और कैंप प्रभारी का ध्यान भी इस और दिलाया गया लेकिन विभाग के जिम्मेदार है कि कोई सुध लेने को तैयार नहीं इन महिलाओं और उनके छोटे बच्चों के लिए जिम्मेदारों को उचित व्यवस्था करना चाहिए। राष्ट्रीय महत्व के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इन महिलाओं का बड़ा योगदान है जिस से विभाग वाह वाही लूटता है, परंतु उन महिलाओं पर ही ध्यान नहीं देता है जिस के चलते महिलाएं ऑपरेशन के लिए तैयार नहीं होती है। पुरुष नसबंदी से अधिक महिला नसबंदी का आंकड़ा बड़ा है फिर भी विभाग की जिम्मेदार इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं। अकील आजाद/20/11/2024