नई दिल्ली (ईएमएस)। राजधानी में खतरनाक प्रदूषण ने प्राकृतिक एयर प्यूरीफायर यानी इंडोर पौधों की लोगों को याद दिला दी है। इससे लोगों में साफ हवा में सांस लेने की आस बढ़ी है। दमघोंटू हवा के बीच लोग ऐसे पौधे खरीद रहे हैं जिनको घरों के अंदर रखने से ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती है। यह पौधे हवा में मौजूद जहरीले तत्वों को सोख लेते हैं। इससे घर के अंदर की हवा साफ रहती है। बढ़ते प्रदूषण ने सांसों पर संकट बढ़ा दिया है। प्रदूषित हवा में बच्चों से लेकर बुजुर्ग सभी लोगों की सांसें फूल गई हैं। ऐसे में इंडोर पौधे घरों के भीतर वायु प्रदूषण के खिलाफ पहरेदार की भूमिका निभा रहे हैं। साथ ही, प्राण वायु देने का काम कर रहे हैं। घर पर लगाए जाने वाले ये इंडोर पौधे आसानी से उगाए जा सकते हैं। साथ ही ऑक्सीजन के बेहतर स्रोत होते हैं। विशेषज्ञों की मानें तो कुछ पौधे ऐसे होते हैं जिनमें मौजूद औषधीय गुणों से सेहत भी बेहतर रहती है और घर हवा का स्तर भी शुद्ध रहता है। ये पौधे जहरीले पदार्थों को नष्ट करके हवा की शुद्धिकरण का काम करते हैं। हफ्ते में दो बार पानी देने और 15 दिन में एक बार पौधे की सफाई करनी होती है। अजीत झा/ देवेन्द्र/ नई दिल्ली/ईएमएस/20/ नवम्बर /2024