अंतर्राष्ट्रीय
20-Nov-2024
...


ओटावा,(ईएमएस)। कनाडा ने खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या मामले में भारत के पीएम नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाए हैं। कनाडा की सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि पीएम मोदी को इस हत्या और इससे जुड़ी साजिशों के बारे में पहले से जानकारी हो सकती थी। कनाडा के एक वरिष्ठ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक भारत के गृह मंत्री अमित शाह, सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर भी इस मामले में शामिल थे और यह संभावना भी जताई कि पीएम मोदी को इस हत्या की जानकारी हो सकती है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कनाडा और अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को भारत सरकार के अधिकारियों से जोड़ा है। कनाडा के पास इस बात का कोई ठोस प्रमाण नहीं है कि पीएम मोदी को हत्या के बारे में पहले से जानकारी थी, फिर भी यह माना जा सकता है कि पीएम मोदी और उनके वरिष्ठ मंत्रियों के बीच इस पर चर्चा हुई हो। कनाडा पीएम जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में ब्राजील में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान कहा था कि उन्होंने भारतीय अधिकारियों से खालिस्तान समर्थक गतिविधियों के बारे में बातचीत की और अपनी सरकार के रुख को साफ किया है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी प्राथमिकता हमेशा कनाडाई नागरिकों की सुरक्षा करना है। कनाडा ने निज्जर की हत्या के बाद भारत पर आरोप लगाते हुए कहा था कि भारत सरकार के एजेंट कनाडा में गंभीर आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो सकते हैं। सिराज/ईएमएस 20नवंबर24