अंतर्राष्ट्रीय
20-Nov-2024
...


तेलअवीव(ईएमएस)। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कसम खाई कि गाजा में अब किसी भी कीमत पर हमास का राज नहीं होगा। साथ ही उन्होंने बंधकों की रिहाई के लिए भी बड़ा ऐलान किया। उन्होंने गाजा दौरे पर कहा कि इस युद्ध के बाद हमास कभी भी फलस्तीनी इलाके यानी गाजा पर राज नहीं कर पाएगा। नेतन्याहू ने हमास को खत्म करने के अपने वादे को दोहराया और कहा कि इजरायली सेना ने हमास की सैन्य क्षमताओं को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने दौरे का वीडियो शेयर किया। वीडियो में बेंजामिन नेतन्याहू बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट पहने गाजा में समुद्र किनारे एक जगह पर खड़े दिखे। उन्होंने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘हमास वापस नहीं आएगा।’ उन्होंने गाजा में बंधक बनाए गए इजरायलियों का भी जिक्र किया। नेतन्याहू ने कहा कि गाजा में लापता बचे 101 इजरायली बंधकों की तलाश जारी रहेगी। उन्होंने तो हर एक बंधक की वापसी के लिए 50 लाख डॉलर यानी करीब 42,19,56,596 रुपए के इनाम की पेशकश भी की। दुश्मन की धरती पर कदम रख बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास आतंकियों को चेतावनी देते हुए कहा, ‘जो कोई भी हमारे बंधकों को नुकसान पहुंचाने की हिम्मत करेगा, समझो उसकी मौत होगी। हम तुम्हारा पीछा करेंगे, और हम तुम्हें पकड़ तुम्हारा शिकार करेंगे।’ नेतन्याहू ने हर बंधक की वापसी पर 50 लाख डॉलर के इनाम की पेशकश करते हुए कहा, ‘जो कोई भी बंधक को वापस लाएगा, उसे सुरक्षित रास्ता निकालने में मदद की जाएगी। इसलिए चुनाव आपका है, लेकिन नतीजा वही होगा। हम उन सभी को वापस लाएंगे। वीरेन्द्र/ईएमएस 20 नवंबर 2024 -------------------------------------