खेल
20-Nov-2024
...


सिडनी (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने कहा है कि अगर विराट कोहली आक्रामक और तेज अंदाज में दिखे तो उन्हें रोकना कठिन हो जाएगा। वॉटसन के अनुसार अगर विराट आक्रामक हैं तो माना लीजिये कि वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। विराट पिछले कुछ समय से टेस्ट प्रारुप में अपना फॉर्म को वापस पाने को प्रयास कर रहे हैं। साल 2020 से ही वह इस प्रारुप में अधिक रन नहीं बना पाये हैं। पिछले चार सालों में विराट ने 34 टेस्ट मैचों में 31.68 की औसत से सिर्फ 1,838 रन बनाए हैं जिसमें सिर्फ दो शतक और 9 अर्द्धशतक शामिल हैं। ऐसे में वह आलोचना का भी शिकार हुए हैं। ऐसे में उनका प्रयास पांच टेस्ट मैचों में सीरीज में प्रभावी प्रदर्शन करना रहेगा। वॉटसन का मानना ​​है कि हाल के दिनों में भारतीय दिग्गज खिलाड़ी अपनी तेजी को बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा, एक बात जो मैं विराट के बारे में जानता हूं, वह यह है कि उनके अंदर इतनी तेज और गहरी आग जल रही है, वह जिस तीव्रता से हर गेंद को खेलते हैं, वह अलौकिक है पर हाल के दिनों में, उनके करियर में ऐसे क्षण आए हैं जब वह आग बुझने लगी क्योंकि उस तीव्रता को बनाए रखना बहुत मुश्किल है। पिछले कुछ समय से तीव्रता की लौ कम होने के साथ विराट का खराब दौर लंबा हो गया है हालांकि वॉटसन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को आगाह भी किया। उन्होंने कहा, यही वह जगह है जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम को उसे अकेला छोड़ देना चाहिए और उम्मीद करनी चाहिए कि वह वह तीव्रता नहीं लाएगा। अगर कोहली वह तीव्रता लाता है, तो यह सब कुछ बंद कर देता है और तब वह अपने सर्वश्रेष्ठ रूप में होगा। गिरजा/ईएमएस 20 नवंबर 2024