- पुलिस लिखी एक बाइक और मोबाइल बरामद - भोपाल सहित छतरपुर में भी कर चुका है वारदातें भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल की एमपी नगर पुलिस ने एक ऐसे फर्जी पुलिसकर्मी को पकड़ा है, जो थाने के पास ही कोर्ट चौराहे पर एक दुकान संचालक पर दबाव बनाकर वसूली करने पहुंचा था। फर्जी पुलिसकर्मी के पास से पुलिस लिखी एक बाइक और मोबाइल बरामद किया गया है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते काफी दिनो से एमपी नगर के अलग-अलग स्थानों से पुलिस की वर्दी में एक युवक द्वारा रकम वसूली किए जाने की शिकायत मिल रही थी। पुलिस टीम ने पड़ताल की तब उसका फोटो हाथ लग गया जिसके आधार पर उसकी धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे थे। सोमवार शाम को पुलिस को खबर मिली की कथित पुलिसकर्मी कोर्ट चौराहे पर एक दुकानदार पर दबाव बनाते हुए रकम वसूली करने पहुंचा है। खबर मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया। असली पुलिस वह सकपका गया जब उससे उसकी तैनाती और विभाग के बारे में सवाल किए गए तब उसने बताया कि वह नकली पुलिसकर्मी है, और पैसा कमाने की लालच में वर्दी पहनकर लोगों से अवैध वसूली करता है। आरोपी की पहचान अशोका गार्डन में रहने वाले आनंद सेन के रुप में हुई है। उसने बताया उसके पास पुलिस की हर तरह की वर्दी है, अपना रौब झाड़ने के लिए वो छिपकर पुलिस गाड़ियों के साथ फोटो खिंचवाता और फिर उन फोटो को सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर देता था। पूछताछ में पता चला है की आरोपी आनंद ने छतरपुर में भी इसी तरह की वारदातों को अंजाम दिया है। वहीं उसके मोबाइल की जॉच में पता चला है कि उसे यूपीआई पेमेंट के जरिए कई लोगों ने रकम भेजी है। पुलिस यह जानकारी जुटा रही है, कि यह रकम उसे ठगी का शिकार लोगों ने दी है, या अन्य तरीके से कमाई है। और पुलिस की वर्दी पहनकर अभी तक वह कितने लोगो से ठगी कर चुका है। जुनेद / 19 नवबंर