क्षेत्रीय
19-Nov-2024
...


-पॉच गाजां तस्करो को किया गिरफ्तार, बैटरी रिक्शा सहित 8 लाख का माल जप्त -आरोपियो में वृद्व महिला सहित दो नाबालिग भी शामिल भोपाल(ईएमएस)। राजधानी क्राइम ब्रांच भोपाल टीम नशीले पदार्थो की तस्करी करने वालो के खिलाफ पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आ रही है। टीम ने एक बार शहर के अलग-अलग थाना इलाको में कार्यवाही करते हुए पांच गांजा तस्करो को दबोच कर उनके पास से 44 किलो और बैटरी रिक्शा जप्त किया है। क्राईम ब्रांच एडीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया तस्करो की धरपकड़ में लगी टीम ने पहली कार्यवाही थाना छोला मंदिर थाना इलाके में की है। यहॉ सूचना मिलने पर ग्राम खेजड़ा में जंगल के भीतर एक महिला और एक नाबालिग किशोर का को उस समय हिरासत में लिया गया जब वह बोरी में भरा गांजा ग्राहक को डिलेवर करने की फिराक में थे। पूछताछ में महिला की पहचान किरण सौदा पति चंदा लाल सौदा (60) निवासी इंदिरा कॉलोनी शाहगंज थाना शाहगंज जिला सीहोर के रुप में हुई। उनके पास डेढ़ लाख कीमत का 15 किलो से अधिक गांजा जप्त किया गया है। दूसरी और टीम ने निर्माणाधीन बैरसिया बस स्टैंड गौतमनगर से नाबालिग किशोर को का बैटरी वाले आटो रिक्शा सहित पकड़ा है। आरोपी किशोर अपने बैटरी रिक्शा में 1 लाख 60 हजार कीमत को 8 किलो से अधिक गांजा लेकर उसे खपाने के लिये ग्राहक का इंतेजाकर कर रहा था। तीसरी कार्यवाही थाना स्टेशन बजरिया इलाके में करते हुए टीम ने गरम गड्डा के पास दो सदिंग्ध युवको को धर दबोचा। उनके पास मौजूद बैग में लगभग ढाई लाख कीमत का 21 किलो 200 ग्राम गांजा रखा मिला। आरोपियो की पहचान चेतन मालावत पिता हीरा लाल (25) निवासी जयपुर राजस्थान और मोनू उर्फ धीरज तिवारी (32) निवासी ग्राम बहोरा थाना विस्वा जिला सीतापुर यूपी, हाल पता ग्राम सन्ना डोंगरी थाना करधनी जयपुर राजस्थान के रुप में हुई है। सभी मामलो में पकड़े गये आरोपियो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियो से यह जानकारी जुटा रही है, की वह नशीला पदार्थ कहॉ से लेकर आए थे, और राजधानी में उनका नेटवर्क कहॉ-कहॉ फैला हुआ है। जुनेद / 19 नवबंर