जयपुर (ईएमएस)। संगठनात्मक ढांचे की मजबूती बिना विधानसभा उपचुनाव में उतरी कांग्रेस अब उपचुनाव परिणाम के बाद संगठन में सभी स्तर पर जान फूंकने की कवायद में जुटेगी। प्रदेश कार्यकारिणी सहित अग्रिम संगठनों में भी जोशीले नेताओं और कार्यकर्ताओं की फौज खडी की जायेगी ताकि अगले चार साल तक भाजपा की लोगों के बीच जाकर मजबूत घेराबंदी की जा सके। पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा जल्द ही सभी अग्रिम संगठनों के प्रदेशाध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करके इस बारे में फैसला लेंगे कांग्रेस के आगामी प्लान के अनुसार अग्रिम संगठनों को मजबूती करने के लिए वहां ट्रेनिंग प्रोग्राम कराए जायेंगे जिससे भाजपा सरकार का हर जिले, ब्लॉक और बूथ स्तर पर तेज विरोध करने के साथ ही लोगों केा समझाया जा सके कि जनहित के मुद्दो पर कांग्रेस पार्टी उनके साथ खडी है अग्रिम संगठनों में एनएसयूआई, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, और सेवादल में प्रमुख रूप से पार्टी गतिविधियों को लेकर कार्यशाला या ट्रेनिंग दी जायेगी। ट्रेनिंग के बाद पीसीसी स्तर सत य किए जाने वाले मुद्दो पर सभी जिलो में विरोध प्रदर्शन बयान जारी करना और रैलियां आयोजित की जायेगी केन्द्रीय आलाकमान स्तर पर तय मुद्दो पर भी सरकार की घेरोबंदी की जायेगी। अशोक शर्मा/ 5 बजे/ 19 नवम्बर 2024