नागपुर, (ईएमएस)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य के पूर्व गृह मंत्री तथा एनसीपी (शरद पवार) के वरिष्ठ नेता अनिल देशमुख की कार पर नागपुर में सोमवार शाम को एक अज्ञात व्यक्ति ने पथराव किया। इस हमले में अनिल देशमुख गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर पर गंभीर चोट लगी है। अनिल देशमुख का फिलहाल मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। मैक्स हॉस्पिटल में उनका सिटीस्कैन, ईसीजी और अन्य मेडिकल टेस्ट हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक अनिल देशमुख की हालत फिलहाल स्थिर है। दरअसल सोमवार को प्रचार का आखिरी दिन था। बैठक के बाद अनिल देशमुख काटोल के लिए रवाना हो गए। तभी बेलफाटा के पास कुछ अज्ञात लोगों ने अनिल देशमुख की कार पर पथराव कर दिया। इससे अनिल देशमुख की गाड़ी का अगला शीशा टूट गया। कांच के टुकड़े तेजी से उड़कर अंदर की ओर आ गए। जिससे अनिल देशमुख के घायल होने की बात सामने आई है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। अनिल देशमुख के समर्थकों का आरोप है कि हमला बीजेपी के लोगों ने किया है। इस पर बीजेपी ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी ने कहा है कि अनिल देशमुख ने खुद पर हमला करवाकर महज स्टंट बाजी की है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनके सिर पर वार किया गया है। एनसीपी शरद पवार गुट के स्थानीय नेताओं द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अनिल देशमुख के सिटीस्कैन और अन्य मेडिकल परीक्षण सामान्य आए हैं। अनिल देशमुख के हमले पर नागपुर कलेक्टर डॉ. विपिन इटनकर ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पता चला है कि कुछ अज्ञात लोगों ने अनिल देशमुख की कार पर हमला किया और वह घायल हो गये। उन्हें काटोल ग्रामीण अस्पताल से नागपुर स्थानांतरित कर दिया गया है। उनकी हालत चिंताजनक है और इन सभी मामलों में मैं खुद और पुलिस जांच कर रही है। इन सभी घटनाओं के तथ्य सामने लाये जायेंगे। - सलिल देशमुख का देवेन्द्र फड़णवीस पर गंभीर आरोप पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हमले के बाद नागपुर का माहौल गरमा गया है। इस मामले में अनिल देशमुख समर्थकों ने बीजेपी और देवेंद्र फड़णवीस पर आरोप लगाए। सलिल देशमुख ने आरोप लगाया कि देवेन्द्र फड़णवीस का वरदहस्त होने के कारण ऐसा हमला हुआ। वहीं बीजेपी नेता फुके ने गंभीर आरोप लगाया है कि अनिल देशमुख ने खुद पर हमला कराया है। शाम छह बजे प्रचार सभा समाप्त होने के बाद वह जलालखेड़ा से आ रहे थे। कार में उनके साथ उज्वल भोयर और डॉ. गौरव चतुर्वेदी भी थे। सलिल देशमुख ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सुरक्षा गार्ड की गाड़ी कुछ दूरी पर पीछे थी, इसी दौरान यह कायरतापूर्ण हमला हुआ। सलिल देशमुख ने आरोप लगाया, मैं सीधे तौर पर हमले का आरोप देवेन्द्र फड़नवीस पर लगा रहा हूं। पांडेय/संतोष झा- १९ नवंबर/२०२४/ईएमएस