कोरबा (ईएमएस) कोरबा शहर से एक ओर दर्री और दूसरी ओर बालको जाने वाले मार्ग के बीच कनेक्टिंग सड़क के रूप में बिजली कंपनी द्वारा डेंगुरनाला बायपास सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। ठेका कंपनी द्वारा सड़क बनाने के लिए खुदाई के दौरान मानसनगर मुक्तिधाम के समीप नगर निगम की पानी की पाइप लाइन फूट गई थी। इसके बाद ठेका कंपनी ने खुदाई का काम रोक दिया था। वहीं पाइन लाइन फूटे होने की वजह से प्रतिदिन सप्लाई के समय में पानी बहकर सड़क पर फैल रहा था। इससे गड्ढा व कीचड़ होने से लोगों को आवाजाही के दौरान परेशानी हो रही थी। बताया जा रहा हैं की पाइप लाइन सुधारने के बाद अब ठेका कंपनी ने बायपास रोड के लिए फिर से निर्माण कार्य शुरू किया है। जिसके तहत मिट्टी की खुदाई करते हुए लेवल किया जा रहा है। बायपास रोड बन जाने से दर्री की ओर से जिला मुख्यालय व बालको की ओर से कोरबा आवाजाही सुगम हो जाएगी। 19 नवंबर / मित्तल