मुम्बई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को तेजी के साथ खुला। सप्ताह के दूसरे ही कारोबारी दिन बाजार में ये उछाल दुनियां भर से मिले मिले-जुले संकेतों के बाद भी खरीदारी हावी रहने से हुआ है। सुबह कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 266 अंकों की बढ़त के साथ 77,605 पर कारोबार करता दिखा, जो 0.34 फीसदी की बढ़त दिखात है जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 83.70 अंकों तकरीबन 0.36 फीसदी की तेजी के साथ 23,537 का स्तर पर पहुंच गया। सुबह 6:35 बजे, गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स 30 अंकों की बढ़त के साथ 23,544 पर कारोबार करते दिखे, जिससे बाजार की शुरुआत सपाट रहने की उम्मीद है। वहीं गत दिवस बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। आज निवेशकों का ध्यान एनटीपीसी ग्रीन आईपीओ और दूसरी तिमाही के बचे हुए परिणामों पर रहेगा। एशियाई बाजारों की शुरुआत आज अच्छी रही। इसका कारण वॉल स्ट्रीट पर आई तेजी और हांगकांग में चल रहे निवेश शिखर सम्मेलन को दिया जा रहा है। एशियाई बाजारों में निक्केई 0.68 फीसदी, टॉपिक्स 0.65 फीसदी और एएसएक्स 200 0.53 फीसदी ऊपर कारोबार करते नजर आए। वहीं, कोस्पी और कोसडेक में सपाट कारोबार हुआ। वहीं अमेरिकी शेयर बाजार गत दिवस मिश्रित रुख पर बंद हुआ। नेस्डेक में 0.6 फीसदी की बढ़त रही, जिसमें टेस्ला के शेयरों की सबसे अधिक भूमिका रही। वहीं एसएंडपी 500 ने 0.39 फीसदी की बढ़त आई। डाओ जोंस में 0.13फीसदी की गिरावट आई। भारतीय शेयर बाजार सोमवार को लगातार सातवें दिन गिरावट के साथ बंद हुए। गिरजा/ईएमएस 19नवंबर 2024