टोरंटो (ईएमएस)। हाल की एक रिपोर्ट से पता चला है कि कनाडा के टोरंटो में खाद्य बैंकों में पिछले कुछ समय में भारी वृद्धि देखी गई है। इन दिनों कनाडा में एक गंभीर खाद्य और पानी संकट का सामना किया जा रहा है, जिसके कारण फूड बैंकों में भीड़ बढ़ती जा रही है। टोरंटो के 10 फीसदी से ज्यादा लोग अब पेट भरने के लिए खाद्य बैंकों पर निर्भर हो गए हैं, जो पिछले साल के मुकाबले 36 फीसदी की वृद्धि को दर्शाता है। यह आंकड़ा टोरंटो की जनसंख्या के आंकड़े से भी अधिक है, जो कि 28 लाख के आसपास है। यह स्थिति कनाडा जैसे समृद्ध देश के लिए गंभीर चिंता का कारण बन रही है। डेली ब्रेड फूड बैंक के सीईओ नील हेदरिंगटन ने कहा, यह समझ से परे है कि अब फूड बैंकों में आने वाले क्लाइंट की संख्या टोरंटो की पूरी आबादी से ज्यादा हो गई है। उन्होंने बताया कि फूड बैंक का इस्तेमाल करने वालों में पहली बार आने वालों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। यह खाद्य बैंकों के लिए एक चुनौती बन गया है क्योंकि पहले कभी खाद्य बैंकों का सहारा न लेने वाले लोग भी अब मदद के लिए आ रहे हैं। फूड बैंक्स कनाडा की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि कनाडा में हाल ही में आए नए लोग भी पहले से कहीं ज्यादा खाद्य बैंकों पर निर्भर हैं। रिपोर्ट के अनुसार, 32 फीसदी फूड बैंक ग्राहक वह लोग हैं जो कनाडा में 10 साल या उससे कम समय से रह रहे हैं, और इनमें से अधिकांश लोग पिछले दो वर्षों में कनाडा आए हैं। रिपोर्ट में बढ़ती आवास लागत और महंगाई को इस वृद्धि का प्रमुख कारण बताया गया है। क्रिस्टीन बियर्डस्ले, फूड बैंक्स कनाडा की सीईओ, ने इस संकट के पीछे सार्वजनिक सेवाओं और बुनियादी ढांचे में कम निवेश को जिम्मेदार ठहराया। उनका कहना था, फूड बैंकों का उपयोग करना एक नीतिगत विफलता है। हमें गरीबी और खाद्य असुरक्षा को समाप्त करने के लिए ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। यह स्थिति कनाडा में खाद्य असुरक्षा की गंभीरता को उजागर करती है और सरकार से इस समस्या को सुलझाने के लिए तात्कालिक उपायों की मांग करती है। डेली ब्रेड फूड बैंक और नॉर्थ यॉर्क हार्वेस्ट फूड बैंक द्वारा जारी की गई वार्षिक रिपोर्ट हूज हंग्री में यह सामने आया कि पिछले एक साल में 35 लाख लोग फूड बैंकों का रुख कर चुके हैं। यह आंकड़ा पिछले साल के मुकाबले 10 लाख ज्यादा है। रिपोर्ट के अनुसार, 1 अप्रैल, 2023 से 31 मार्च, 2024 तक टोरंटो के खाद्य बैंकों में रिकॉर्ड संख्या में लोग पहुंचे, जो टोरंटो शहर की पूरी आबादी से भी ज्यादा है। सुदामा/ईएमएस 19 नवंबर 2024