-वीवीआईपी काफिला निकलने के चलते खून से लथपथ पति आधे घंटे तक सड़क पर तड़पता रहा -तीन साल पहले की थी लव मैरिज, परिवार का बड़ा बेटा था मृतक भोपाल(ईएमएस)। शहर के वीआईपी रोड पर एक बार फिर हुए सड़क हादसे में यवुक की मौत हो गई, वही उसकी पत्नि के चेहरे पर चोंटे आई है। घटना रविवार रात की है, हादसे के बाद बाइक सवार घायल दंपती करीब आधे घंटे तक सड़क पर तड़पते रहे। युवक को जानलेवा चोंटे आने से उसकी हालत बेहद नाजूक थी, बताया गया है कि उसी बीच वहां से वीवीआईपी काफिला गुजरा। उसके बाद में लोगों ने घायलों को इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया। लेकिन देरी से इलाज मिलने के कारण कुछ देर बाद ही घायल युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार न्यू जेल रोड पर रहने वाला 25 वर्षीय आकाश मालवीय पुत्र नरेश मालवीय गोंडीपुरा एक मेडिकल स्टोर पर सेल्समेन की नौकरी करता था। उसके पिता नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते में तैनात है। आकाश परिवार का बड़ा बेटा था। उससे छोटे दो भाई हैं, जो पढ़ाई कर रहे हैं। करीब तीन साल पहले उसने परी मालवीय के साथ प्रेम-विवाह किया था। रविवार की रात आकाश ससुराल में एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने कमला पार्क की और जा रहे थे। वीआईपी रोड पर होटल नूर उस सबा के पास दंपत्ति सड़क हादसे का शिकार हो गए। घटना में जहॉ आकाश की पत्नी परी के चेहरे पर गंभीर चोट आई वहीं आकाश को घातक चोंटे आई थी, और मौके पर ही वह खून से लथपथ हो गया था। उसकी हालत काफी नाजूक होती जा रही थी। परिवार वालो का कहना है की घटनास्थल पर आकाश की सांसें चल रही थी। उसी दौरान वहां से एक वीवीआईपी काफिला गुजरा। इस काफिले के गुजरने के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया था। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी, और थोड़ी देर बाद ही आकाश ने दम तोड़ दिया। परिवार का कहना है कि यदि समय पर पुलिस आकाश को इलाज के लिये अस्पताल पहुंचा देती तो शायद उसकी जान बच सकती थी। हादसे से सबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। दंपत्ति की बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मारी है, या आकाश बाइक के अनियत्रिंत होने के कारण हादसे का शिकार हुआ है, इसकी जॉच पुलिस कर रही है। हालांकि पुलिस का अनुमान है कि, तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मारी होगी। मर्ग कायम कर पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जुनेद / 18 नवबंर