क्षेत्रीय
18-Nov-2024
...


-भोपाल पुलिस ने मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दबोचा भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल की साइबर सेल देहात पुलिस टीम ने बैतूल के झल्लार थाना इलाके में अपने साथियो के साथ डकैती की कोशिश करने वाले वाले फरार आरोपी को ईटखेड़ी थाना इलाके में घूमते हुए दबोचा है। पकड़े गये बदमाश और करीब आधा दर्जन साथियो का बैतूल के झल्लार थाना क्षेत्र में की गई डकैती के प्रयास का वीडियो वायरल हुआ था, इसमें बदमाश अपने साथियों के साथ हाथ में कुल्हाड़ी, तलवार, रॉड लेकर एक मकान के गेट को तोड़ने का प्रयास करते नजर आ रहे है। जानकारी के मुताबिक बीते दिन सायबर सेल को मुखबीर से सूचना मिली थी, कि बैतूल में हुई डकैती के प्रयास की वारदात को एक फरार आरोपी ईटखेड़ी थाना इलाके में नजर आया है। खबर मिलते ही पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान और हुलिए के आधार पर घेराबंदी करते हुए एक संदेही युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। संदेही ने अपना नाम योगेश वरकडे पिता सुखीराम वरकडे (22) निवासी ग्राम नादनवाड़ी जिला पांढुरना के रुप में बताई। टीम ने बेतूल पुलिस से संपर्क कर उसकी कुडंली खंगाली तब पता चला कि पकड़ाया गया आरोपी योगेश वरकडे झल्लार थाना क्षेत्र में डकैती के प्रयास के मामले में फरार चल रहा है । इसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए उसे आगे की कार्रवाई के लिये झल्लार थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि आरोपी भोपाल में घूम-फिरकर फरारी काटते हुए किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था। बैतूल पुलिस ने योगेश के फरार होने पर वारदात के सीसीटीवी फुटेज आसपास के सभी जिला को भेजे थे, जिसके बाद से ही पुलिस आरोपियो पर नजर रखे हुए थी। आरोपी को दबोचने में कार्य प्र. आर. मुश्ताक अहमद साइबर सेल भोपाल देहात, आर. गौरव दांगी, आर. शेरसिंह आर. विष्णु तोमर की सराहनी भुमिका रही। जुनेद / 18 नवबंर