मुम्बई (ईएमएस)। घरेलू शेयर बाजार सोमवार को गिरावट पर बंद हुआ। सप्ताह के पहले ही कारोबार दिन बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कामजोर संकेतों के साथ ही आईटी और उर्जा शेयरों में बिकवाली विशेष रुप से हावी रहने से आई है। बाजार में गिरावट का एक और कारण विेदेशी निवेशकों का इससे दूरी बनाना भी है। निवेश अमेरिका में आर्थिक नीतियों को लेकर आशंकित हैं अनका इंतजार कर रहे हैं। बाजार जानकारों के अनुसार गिरावट का कारण टीसीएस, इन्फोसिस के अलावा उर्जा शेयरों में बिकवाली रही। विदेशी निवेशकों की भारतीय शेयर बाजारों से बिकवाली जारी है। इसकी वजह से भी निवेशकों की चिंता बढ़ गई है और उसका प्रभाव भी बाजार में देखने को मिला। इसके अलावा कंपनियों के दूसरी तिमाही के परिणाम उम्मीदों के अनुसार नहीं रहने से भी बाजार पर दबाव आया है। इसी कारण दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स आज दिन भर के कारोबार के बाद अंत में 0.31 फीसदी तकरीबन 241.30 अंक नीचे आकर 77,339.01 पर बंद हुआ। इसी प्रकार 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी भी 0.34 फीसदी तकरीबन 78.90 अंक नीचे आकर 23,453.80 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 कंपनियों में से 29 के शेयर गिरावट पर जबकि 21 के शेयर लाभ पर बंद हुए। आज कारोबार के दौरान सैंसेक्स की 30 कंपनियों में से टीसीएस का शेयर सबसे अधिक 3 फीसदी से ज्यादा नीचे आया। वहीं इन्फोसिस का शेयर भी 2.82 फीसदी गिरावट पर बंद हुआ इसके अलावा एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, सनफार्मा, इंडसइंड बैंक, रिलायंस, भारती एयरटेल, अल्ट्रा सीमेंट के शेयर नीचे आये। वहीं दूसरी ओर टाटा स्टील का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा बढ़त पर बंद हुआ। साथ ही हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, अदाणी पोर्ट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक बैंक, मारुति, एचडीएफसी बैंक के शेयर भी ऊपर आये। इससे पहले आज सुबह विदेशी कोषों की लगातार निकासी, आईटी शेयरों में बिकवाली और अमेरिकी बाजारों से कमजोर संकेत के कारण सोमवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक फिर फिसल गए। सुबह की शुरुआत में बीएसई सेंसेक्स 511 अंक गिरकर 77,058 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 50 162 अंक गिरकर 23,370 पर था। गिरजा/ईएमएस 18 नवंबर 2024