राज्य
18-Nov-2024
...


इलेक्ट्रोहोमयोपैथी के खिलाफ युवा कांग्रेस ने मोर्चा खोला जबलपुर,( ईएमएस)। अधारताल एवं गढ़ा क्षेत्र में नकली दवा बनाने का कारोबार लगातार चल रहा है| जबकि रहवासी क्षेत्रों में दवाईयों की फैक्ट्री लगाने की अनुमति नहीं है| नगर निगम, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिससे क्षेत्र के रहवासी परेशान हैं| मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के पूर्व महासचिव रोहित सैनी ने इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपकर कहा है कि दो दिन के अंदर फैक्ट्री बंद नहीं की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा| उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि म.प्र. सरकार में स्वास्थ्य विभाग निठल्लों की भूमिका निभा रहा है उसकी नाक के नीचे से नकली दवाईयां बनाकर इलेक्ट्रोहोमोपैथी की दवाईयां एलोपैथी की दुकानों में बिक रही है। जबकि पूर्व में स्वास्थ्य अधिकारी जबलपुर सीएमओ को भी इस बात से अवगत कराया था और उन्होंने स्वयं कहा था कि हमारे द्वारा इलेक्टोहोमोपैथी से दवाई बनाने का लायसेंस प्रदान नहीं किया गया है क्योंकि यह विभाग हमारे अंतर्गत नहीं आता है। जिला आयुष अधिकारी एवं ड्रग अधिकारी दोनों को इस बात से अवगत कराया था उन्होंने स्वयं कहा था कि इलेक्ट्रोहोमोपैथी होम्योपैथी को मान्यता नहीं है। ज्ञापन में कहा गया है कि इलेक्टोहोमोपैथी पद्धति को सिर्फ पढ़ाई के लिए मान्यता है| इलेक्ट्रोहोमोपैथी मेडीसिन देश के विधान अनुसार चिकित्सा पद्वति नहीं है, फिर दवाईयां बनाने और बेचने का लायसेंस किसने दिया| अब प्रशासन की मिलीभगत के कारण आम जनता की जान भी इन ड्रग माफियाओं के हाथ में हो गई है जिसमें से कई तो अध्ययन कराने के साथ-साथ दवाईयों के बनाने से लेकर खुलेआम बोर्ड लगाकर दवाईयों का विक्रय कर रहे हैं । युवा कांग्रेस के रोहित सैनी व अधिवक्ताओं द्वारा एसपी को ज्ञापन सौंपकर मांग की गई है कि आम जनता की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले ड्रग माफिया पर तुरंत कार्रवाई की जाए और कार्रवाई की जाए| दो दिन के अंदर कार्रवाई नहीं हुई तो युवक कांग्रेस पूरे दल बल के साथ इनके क्लीनिक बंद करायेगी जिसकी जबावदारी प्रशासन की होगी। सुनील साहू / मोनिका / 18 नवंबर 2024/ 04.59