व्यापार
18-Nov-2024
...


- सेंसेक्स 511 अंक गिरकर 77,058 पर, निफ्टी 23,370 पर मुंबई (ईएमएस)। विदेशी फंडों की लगातार निकासी, आईटी शेयरों में बिकवाली और अमेरिकी बाजारों से कमजोर संकेत के कारण सोमवार को शुरुआती कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक फिर फिसल गए। सुबह की शुरुआत में बीएसई सेंसेक्स 511 अंक गिरकर 77,058 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 50 162 अंक गिरकर 23,370 पर था। वहीं पिछले सप्ताह बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स में 1,906.01 अंक की गिरावट आई। शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहे। बीएसई बेंचमार्क इंडेक्स अपने ऑलटाइम हाई से 8,397.94 अंक की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ और निफ्टी भी रिकॉर्ड हाई से 2,744.65 अंक नीचे आ गया। दूसरी तिमाही के नतीजों का सीजन अब लगभग समाप्त होने की कगार पर है। आज गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड, सम्यक इंटरनेशनल लिमिटेड, वलेचा इंजीनियरिंग लिमिटेड और वारी एनर्जीज लिमिटेड अपनी सितंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान करेंगी। आईपीओ लॉन्च होने के बाद गोदावरी बायोरिफाइनरीज और वारी एनर्जीज के लिए यह पहला तिमाही रिजल्ट होगा। इसके अलावा, निवेशक आज हीरो मोटोकॉर्प, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और नाज़ारा टेक जैसी कंपनियों के दूसरी तिमाही के नतीजों पर प्रतिक्रिया देंगे। मैनबोर्ड सेगमेंट से ज़िंका लॉजिस्टिक्स और एसएमई सेगमेंट से ओनिक्स बायोटेक आईपीओ पर दांव लगाने का आज अंतिम दिन है। इसके अलावा नीलम लिनेन एंड गारमेंट्स का आईपीओ पर बाजार में डेब्यू करेगा। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के चलते 20 नवंबर बुधवार को भारतीय शेयर बाजार ने छुट्टी की घोषणा की है। इस दिन नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। सतीश मोरे/18नवंबर ---