सीजेरिया में नेतन्याहू के निजी आवास पर फ्लेयर्स दागे गए इजराइली नेतन्याहू के घर पर हमला आंगन में आग के गोले गिरे, एक महीने के भीतर दूसरी बार निशाना बनाया गया तेल अवीव(ईएमएस)। इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सीजेरिया स्थित घर पर फिर से हमला हुआ है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक, प्रधानमंत्री के घर की तरफ 2 फ्लेयर्स (आग के गोले) दागे गए, जो घर के आंगन में गिरे। इजराइली पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। हमला कहां से हुआ और किसने किया, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है। इजराइली सुरक्षा एजेंसी शिन बेट ने बयान में कहा कि इस घटना में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। सिक्योरिटी एजेंसी ने यह भी कहा कि हमले के वक्त नेतन्याहू और उनका परिवार परिवार घर पर नहीं था। उन्होंने इस घटना की जांच शुरू कर दी है। इससे पहले 19 अक्टूबर को नेतन्याहू के घर पर हिजबुल्लाह ने हमला किया था। तब एक ड्रोन नेतन्याहू के घर के पास एक इमारत पर गिरा। कोई हताहत नहीं हुआ था। उस समय भी नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा घर पर नहीं थे। सभी राजनीतिक दलों ने निंदा की इजराइली पीएम के घर पर हुए इस हमले की सभी राजनीतिक दलों ने निंदा की है। विपक्षी नेता यायर लैपिड और बेनी गेंट्ज ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इजराइली रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने सोशल मीडिया पर कहा कि हद पार कर ली गई है। सुरक्षा एजेंसिया तत्काल इस मामले में एक्शन लें। आयरन डोम नाकाम सिक्योरिटी एक्सपर्ट का मानना है कि इजराइल को लंबी दूरी की मिसाइल को नाकाम करने में ज्यादा मुश्किल नहीं आती। लेकिन कम दूरी के रॉकेट या फिर ड्रोन को पकडऩे में सुरक्षा सिस्टम नाकाम साबित हो रहा है। पिछली बार जब नेतन्याहू के घर पर ड्रोन से हमला हुआ था, तब सिर्फ एक ड्रोन को मार गराने के लिए इजराइल को चार लड़ाकू विमान और एक मिसाइल छोडऩे पड़े थे। डिफेंस एक्सपर्ट लिरन एंटेबी ने कहा कि ड्रोन काफी कम ऊंचाई पर उड़ता है। उस वक्त उसे निशाना बनाना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि उसमें विस्फोटक भरे होते हैं। इससे घरों और लोगों को नुकसान हो सकता है। इजराइल के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि अगर बड़े पैमाने पर ड्रोन या मिसाइल से हमला हो तो भी उससे निपटने के लिए इजराइल के पास पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कुछ मिसाइल को तो रोका जा सकता है, लेकिन अचानक कई हमले को रोक पाना आयरन डोम के लिए भी मुमकिन नहीं है। विनोद उपाध्याय / 17 नवम्बर, 2024