अहमदाबाद (ईएमएस)| मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रविवार को अपने धंधुका दौरे के दौरान रेस्ट हाउस में राष्ट्रीय शायर झवेरचंद मेघाणी म्यूजियम का लोकार्पण किया। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री मुळुभाई बेरा भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने झवेरचंद मेघाणी को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। झवेरचंद मेघाणी के पौत्र और झवेरचंद मेघाणी स्मृति संस्थान के संस्थापक पिनाकिन मेघाणी ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का भावपूर्ण स्वागत किया। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने यहां राष्ट्रीय शायर झवेरचंद मेघाणी के प्रेरणादायी जीवन, साहित्य, लोकसाहित्य और स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान की प्रदर्शनी को देखा। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने कलात्मक प्रतिमाओं और दुर्लभ तस्वीरों की प्रदर्शनी को भी देखा। मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी को देखकर धन्यता का अनुभव किया और संस्थान को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के पर्यटन विभाग ने धंधुका रेस्ट हाउस को ऐतिहासिक ‘स्मृति स्थल’ के रूप में विकसित किया है। इसके अंतर्गत रेस्ट हाउस के चार खंडों में सिंधुड़ो-धोलेरा सत्याग्रह, धंधुका अदालत और साबरमती जेल के गौरवशाली इतिहास और कलात्मक प्रतिमाओं एवं दुर्लभ तस्वीरों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त यहां गांधी-दर्शन कॉर्नर और मेघाणी-साहित्य कॉर्नर के साथ राष्ट्रीय शायर श्री झवेरचंद मेघाणी पुस्तकालय का निर्माण भी किया गया है। इस परिसर में नवीन सांस्कृतिक भवन ‘मेघाणी स्मृति’ का भी निर्माण किया गया है। इस अवसर पर सांसद चंदुभाई शिरोहार, पूर्व मंत्री भूपेंद्रसिंह चूड़ासमा, विधायक काळुभाई डाभी, पूर्व विधायक भरत पंड्या, उत्तर गुजरात विज कंपनी लि. के प्रबंध निदेशक अरुण महेश बाबू, अहमदाबाद जिला कलेक्टर सुश्री प्रवीणा डी.के., जिला विकास अधिकारी विदेह खरे और लोकगायक अभेसिंह राठोड़ सहित कई महानुभाव मौजूद रहे। सतीश/17 नवंबर