अंतर्राष्ट्रीय
17-Nov-2024
...


लंदन(ईएमएस)। मिस यूनिवर्स 2024 की घोषणा हो चुकी है, और इस बार की विजेता मिस डेनमार्क बनी हैं। यह प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता का 73वां संस्करण था, जो मैक्सिको सिटी, मैक्सिको में एरिना सीडीएमएक्स में आयोजित हुआ। प्रतियोगिता में इस वर्ष 125 देशों की सुंदरियों ने भाग लिया, और मिस डेनमार्क ने मिस यूनिवर्स का ताज जीतने में सफलता हासिल की। इस साल के टॉप रनर-अप में नाइजीरिया की चिडिम्मा अडेटशिना को पहली रनर-अप, मैक्सिको की मारिया फर्नांडा बेल्ट्रान को दूसरी रनर-अप, थाईलैंड की ओपल सुचाता चुआंगस्री को तीसरी रनर-अप और वेनेज़ुएला की इलियाना मार्केज़ को चौथी रनर-अप का खिताब मिला। इस ग्रांड फिनाले में भारत की रिया सिंघा ने भी भाग लिया था और टॉप 30 में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन टॉप 12 में प्रवेश नहीं कर पाईं। रिया सिंघा की इस उपलब्धि को भारतीय दर्शकों ने सराहा, हालांकि वे फाइनल दौर में जगह बनाने में नाकामयाब रहीं। मिस यूनिवर्स 2024 में खास बात यह रही कि इस बार का ताज ‘लुमिएरे डे ल’इनफिनी’ नामक क्राउन था, जिसका अर्थ है अनंत का प्रकाश। यह ताज महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रतीक है और इसमें हीरे के साथ-साथ 23 गोल्डन साउथ सी पर्ल्स भी जड़े गए हैं। इस खूबसूरत क्राउन को फिलिपिनो कारीगरों ने पारंपरिक तकनीक से दो साल में तैयार किया। पिछले साल की मिस यूनिवर्स विजेता शेन्निस पालासियोस ने इस वर्ष की विजेता को ताज पहनाया। इस समारोह में न केवल सुंदरता, बल्कि महिलाओं की शक्ति और आत्मविश्वास को भी सम्मानित किया गया। मिस यूनिवर्स 2024 का आयोजन अपने भव्यता और दर्शनीयता के कारण याद रखा जाएगा, और यह साबित करता है कि वैश्विक स्तर पर सौंदर्य की परिभाषा का विस्तार हो चुका है, जो केवल बाहरी आकर्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि व्यक्तित्व और आत्मविश्वास को भी महत्व दिया जाता है। वीरेन्द्र/ईएमएस 17 नवंबर 2024