इन्दौर (ईएमएस) टिम्बर व्यवसायी से मुनीम द्वारा अपनी पत्नी और मां के साथ मिलकर हनी ट्रेप मामले में फंसा लाखों रूपए ब्लेकमेलिंग करने के चलते उसके आत्महत्या करने के मामले में पुलिस ने मुनीम और उसकी मां तथा पत्नी पर केस दर्ज कर लिया है। मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है जहां नंदानगर निवासी टिंबर व्यवसायी ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी। व्यवसायी ने आत्महत्या के पूर्व वीडियो बना हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग की पूरी कहानी सुनाते मुनीम और उसकी मां तथा पत्नी पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया। बाणगंगा थाना प्रभारी सियारामसिंह गुर्जर के अनुसार कोमलसिंह ठाकुर (वैस) उम्र बयालीस साल का शव बाणगंगा ब्रिज के नीचे रेलवे ट्रेक पर मिला था पूछताछ में स्वजन ने कोमलसिंह का वीडियो बताया जो उसने आत्महत्या के पूर्व बनाया था जिसे पुलिस ने उसके मोबाइल से बरामद कर लिया है। पुलिस के अनुसार तहकीकात में यह जानकारी सामने आई है कि कोमलसिंह का जीएनटी मार्केट (घार रोड) पर विशेष वुडन के नाम से लकड़ी का कारोबार है और लाइट बोर्ड का काम करने वाला मनीष विश्वकर्मा 2015 से कोमलसिंह के पास बतौर मुनीम नौकरी कर रहा है। कोमलसिंह मनीष के साथ शराव पार्टी कर उसके ही घर रूक जाता था। इस दौरान मनीष ने कोमलसिंह की दोस्ती अपनी पत्नी अनुराधा से कराई और पत्नी के साथ मिलकर मनीष ने उसका आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। जिसमें उसका साथ उसकी मां राजकुमारी ने भी दिया। इसके बाद ये तीनों कोमलसिंह से वीडियो बताकर रुपये ऐंठने लगे। धीरे धीरे उनकी मांग बढ़ने लगी और अब मनीष, उसकी पत्नी अनुराधा और मां रामकुमारी ने कोमलसिंह से 25 लाख रुपये की मांग की जिससे परेशान होकर कोमलसिंह ने रेल्वे ट्रेक पर कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने आरोपितों पर केस दर्ज कर उनके इंदिरा नगर स्थित घर पर दबिश दी, लेकिन वे फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। आनन्द पुरोहित/ 17 नवम्बर 2024