नई दिल्ली (ईएमएस)। फोर्ड एस्कॉर्ट आरएस कॉसवर्थ कार ने नीलामी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। 32 साल पुरानी यह 2.2 करोड़ रुपये में नीलाम हो गई है। अब तक किसी भी फोर्ड एस्कॉर्ट के लिए मिली यह सबसे ऊंची बोली है। इस कार ने अपने पूरे जीवन में महज 3,575 किलोमीटर ही चलाए हैं। पिछले 30 वर्षों से यह कार एक लिविंग रूम में रखी गई थी और कभी सड़क पर नहीं उतरी। 90 के दशक में यह कार युवा ड्राइवर्स के बीच बेहद पॉपुलर थी और इसे किंग ऑफ द बॉय रेसर के नाम से जाना जाता था। फोर्ड की इस विशेष मॉडल ने उस समय अपनी शानदार डिजाइन और प्रदर्शन के कारण बड़ी पहचान बनाई थी। एस्कॉर्ट आरएस कॉसवर्थ की यह विशेष और लिमिटेड एडिशन मॉडल होने की वजह से क्लासिक कार कलेक्टर्स के बीच अत्यधिक आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। यह कार अब उन लोगों के पास जाएगी जो ऐसे दुर्लभ और ऐतिहासिक वाहनों को कलेक्ट करना पसंद करते हैं। कार की कम दूरी और बेहद अच्छे कंडीशन में होने के कारण इसे नीलामी में उच्च मूल्य पर बेचा गया। पुराने और क्लासिक कार कलेक्टर्स के बीच इस नीलामी ने खासा उत्साह और चर्चा पैदा की है। सुदामा/ईएमएस 17 नवंबर 2024