ज़रा हटके
17-Nov-2024
...


स्वीडन की एक और राजनेता बनानाफोबिया लंदन (ईएमएस)। दुनिया में हर इंसान को किसी न किसी चीज से डर रहता है, जैसे कोई अंधेरे से डरता है, तब कोई कीड़ों से डरता है। लेकिन क्या आपने सुना है कि किसी को फलों से डर लगे? हाल ही में स्वीडन की एक महिला मंत्री ने खुलासा किया है, इस सुनकर हर कोई हैरान रह गया। दरअसल, स्वीडन की लैंगिक समानता मंत्री पॉलिना ब्रैंडबर्ग को केलों से डर लगता है। वे केले से इतनी ज्यादा डरती हैं कि उनके दौरे से पहले केलों को उनके रास्ते से हटाया जाता है। महिला मंत्री को डर इतना हैं कि केलों को देखकर वह थर-थर कांपने लगती हैं। ब्रैंडबर्ग ने 2020 में अपने फोबिया का खुलासा किया था, हालांकि बाद में उन्होंने पोस्ट को डिलीट कर दिया था। उन्होंने अपने इस फोबिया को दुनिया का सबसे विचित्र फोबिया बताया था, जिसे बनानाफोबिया (केलों का डर) कहा जाता है। पॉलिना ने डर को एक मानसिक स्थिति के रूप में बताया, जिससे वे ग्रसित हैं और इस एक एलर्जी की तरह महसूस करती हैं। उनका मानना है कि यह डर किसी बचपन के अनुभव से जुड़ा हुआ हो सकता है। स्वीडन की एक और राजनेता टेरेसा कार्वालो ने इस बात को स्वीकार किया था कि उन्हें भी बनानाफोबिया है और वह अपनी साथी पॉलिना की समस्या को बेहतर ढ़ग से समझती हैं। इस बारे में रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि पॉलिना के स्टाफ को मंत्री के आधिकारिक दौरे से पहले केलों को हटाने के लिए कह दिया जाता है। ईमेल के लीक होने के बाद यह बात सामने आई कि एक वीआईपी लंच के दौरान भी खाने में से केलों को हटाने की बात की गई थी। इसके पीछे कारण यह है कि जैसे ही पॉलिना के सामने केले आते हैं, उन्हें डर, घबराहट और एंग्जाइटी महसूस होती है और इस फोबिया से वे थर-थर कांपने लगती हैं। यह फोबिया बहुत दुर्लभ है, और डॉक्टरों के मुताबिक इसके कारण बचपन के कुछ अनुभव हो सकते हैं, लेकिन यह अभी तक पूरी तरह से समझ में नहीं आया है। पॉलिना फोबिया से निपटने के लिए चिकित्सकीय सहायता ले रही हैं। यह घटना इस बात को साबित करती है कि कभी-कभी हमारे मन में अनजाने डर और फोबियाज बचपन के अनुभवों से आकार लेते हैं, और ये हमें अनचाहे तरीके से प्रभावित कर सकते हैं। आशीष/ईएमएस 17 नवंबर 2024