इन्दौर (ईएमएस) लव जिहाद के एक मामले में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा थाने का घेराव करने के बाद पुलिस ने युवती की शिकायत पर केस दर्ज किया है। मामला विजयनगर थाना क्षेत्र का है जहां कॉल सेंटर में काम करने वाले युवक ने साथ काम करने वाली युवती से दोस्ती कर शादी करने का कहा युवती के इनकार करने पर उसने चाकू की नोक पर उसके साथ रेप किया और उसका वीडियो भी बना लिया। युवती की शिकायत पर विजय नगर थाना पुलिस ने सामान्य धाराओं में शिकायत दर्ज कर ली थी लेकिन हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के थाने का घेराव कर हंगामा करने के बाद पुलिस ने दोबारा युवती के बयान ले धाराएं बढ़ाई है। विजयनगर थाना पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र निवासी पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2022 में वह एक कॉल सेंटर में काम करती थी और स्कीम 54 स्थित एक मकान में किराए से रहती थी। तब उसकी उसी के साथ काम करने वाले भोपाल निवासी बिलाल से दोस्ती हुई थी। पीड़िता ने बताया कि एक दिन बिलाल मेरे घर आया और मुझे पसंद करने और शादी की बात करने लगा। तब मैंने सीधे मना कर दिया। इससे वह गुस्सा होकर चला गया। 15 जून 2022 को पुन: आया। तब मना करने के बावजूद बिलाल ने चाकू दिखाकर धमकाया और संबंध बनाए। इसका वीडियो बनाया और फोटो खींचे। इसके बाद इन्हें प्रसारित करने की धमकी देता था और संबंध बनाता था। परेशान होकर मैने इंदौर छोड़ दिया। बाद में बेंगलुरु जाकर नौकरी करने लगी। 2023 में कंपनी ने ट्रांसफर इंदौर कर दिया। जिसके चलते इन्दौर आकर निरंजनपुर क्षेत्र में रहने लगी। एक दिन बिलाल अचानक उसके घर आ गया और संबंध बनाने के लिए धमकाने लगा । इन्कार करने पर उसने कहा कि तेरे वीडियो-फोटो आज भी मेरे पास हैं। 22 अक्टूबर 2024 को उसने मेरे नाम से पर्सनल लोन लिया और समय-समय पर यूपीआई से अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करवाता रहा। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दो नवंबर को मेरा फोन गुम गया था। तीन नवंबर को फोन चोरी की शिकायत लसूड़िया थाने में करवाई। इसके बाद 15 नवंबर को मेरा फोन बिलाल की गाड़ी में ही मिला। मामले में पुलिस बिलाल के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। आनन्द पुरोहित/ 16 नवम्बर 2024