राज्य
15-Nov-2024
...


वाराणसी (ईएमएस) । भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को वाराणसी में गंगा तट पर नवनिर्मित नमो घाट का लोकार्पण एवं देव दीपावली का विधिवत शुभारंभ किया। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने लोगो का संबोधित करते हुए कहा आज मेरा मन पूरी तरह अभिभूत है । दुनिया के सबसे बड़े नमो घाट का लोकार्पण करने के अवसर को अपने जीवन का प्रमुख और बड़ा दिन बताया। उन्होंने कहा कि आज कार्तिक पूर्णिमा पर देव दीपावली के साथ ही प्रथम सिख गुरु गुरुनानक की 555 वां प्रकाश पर्व है। उपराष्ट्रपति नें भगवान विरसामुंडा की 150 वीं जयंती के अवसर पर देशवासियों के साथ ही विशेषकर काशीवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अपना भारत बदल रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व एवं योगी आदित्यनाथ की तपस्या से हो रहे विकास कार्य से दुनिया अचंभित है। उप राष्ट्रपति ने काशी की बखान करते हुए कहा कि जहां की मिट्टी पारस हैं, उस शहर का नाम बनारस है। काशी मोक्ष की नगरी है। आज काशी विकास एवं अध्यात्म का समन्वय है। काशी जैसा कल्चरल सेंटर कही भी नहीं है। हमारी सांस्कृतिक विरासत पूरी दुनिया को संदेश देता हैं। सनातन हमें एक और मजबूत रहने का संदेश देता हैं। भारत दुनिया में बड़ी ताकत के रूप में अग्रसर है। कोई भी हित मेरे लिए देश हित से ऊपर नहीं है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशीवासियों की ओर से अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रथम सिख गुरु गुरुनानक जी का प्रकाश उत्सव के साथ ही विरसामुंडा का भी जयंती होने पर भी सभी को बधाई दी। योगी आदित्यनाथ कहा कि विगत 10 वर्षों में नए बदलते भारत के साथ ही काशीवासियों ने अपनी पुरातन संस्कृति को समेटे बदलते काशी को देख रहे है। आज नमामि गंगा योजना के अंतर्गत काशी की गंगा स्वच्छ एवं निर्मल हुई है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण से आज दर्शनार्थियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि देश का पहला वाटर-वें हल्दिया तक काशी में ही बना है। पहले यहां के गंगा में डीजल के नाव संचालन से प्रदूषण होता रहा। लेकिन सभी नावों को सीएनजी में परिवर्तित कराया गया। सूर्य के अस्ताचल होने पर अधेरा होते ही उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, उनकी पत्नी सुदेप धनखड़, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी आदि लोगो ने दीप प्रज्वलित कर देव दीपावली की विधिवत शुरुआत की। काशी के सभी 84 घाटों के साथ ही गंगा उस पार रेती सहित प्रमुख कुंडो, तालाबों आदि स्थानों पर लाखोलाख दीपक से जगमगा उठे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, उत्तर प्रदेश के स्टाम्प एवं न्यायालय शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, एमएलसी धर्मेंद्र राय, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक सुनील पटेल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। डॉ नरसिंह राम/15 नवम्बर, 2024