खेल
15-Nov-2024
...


लाहौर (ईएमएस)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी को अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नहीं ले जाया जाएगा। इससे पहले पीसीबी ने कहा था कि इसे स्कार्दू, हुंजा और मुजफ्फराबाद में तीन शहरों को में भी ले जाया जाएगा पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की फटकार के बाद उसने अपना इरादा बदल दिया है। आईसीसी ने कहा था कि वह वह विवादित क्षेत्रों को टूर में शामिल नहीं करे। आईसीसी ने स्कार्दू, हुंजा और मुजफ्फराबाद में चैंपियंस ट्रॉफी को नहीं ले जाने कहा था। ये क्षेत्र पाकिस्तान के पीओके में आते हैं। आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी को दुबई से इस्लामाबाद भेज दिया है। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस ट्रॉफी के टूर के लिए तैयार है। पीसीबी ने सोशल मीडिया में पहले कहा था, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ट्रॉफी टूर 16 नवंबर को इस्लामाबाद में शुरू होगा। जिसमें स्कार्दू, हुंजा और मुजफ्फराबाद जैसे दर्शनीय पर्यटन स्थलों का भी दौरा किया जाएगा। 16-24 नवंबर तक ओवल में सरफराज अहमद द्वारा 2017 में उठाई गई ट्रॉफी की एक झलक देखने को मिलेगी। वहीं अब आईसीसी ने पीसीबी को पीओके के हिस्से वाले क्षेत्रों में ट्रॉफी टूर आयोजित करने से मना कर दिया है, क्योंकि बीसीसीआई ने इसपर आपत्ति जतायी थी। बीसीसीआई ने पहले ही पाक का दौरा करने से मना कर दिा है। उसने आईसीसी को भी यह बात बता दी है। वहीं पीसीबी ने आईसीसी को पत्र लिखकर भारत के पाकिस्तान न जाने के फैसले पर स्पष्टीकरण मांगा है। गिरजा/ईएमएस 15नवंबर 2024