खेल
15-Nov-2024
...


क्राइस्टचर्च (ईएमएस)। न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने कहा है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ इसी माह के अंत में होने वाली सीरीज के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। साउदी कहा कि इंग्लैड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद वह उपलब्ध नहीं रहेंगे हालांकि अगर उनकी टीम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचती है और टीम उनकी जरुरत महसूस होती है तो वह खेलने के लिए तैयार रहेंगे। संन्यास की घोषण पर उन्होंने कहा , न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व करना मेरा वह सपना था। जो मैं बड़े होते हुए देखता था ब्लैककैप्स के लिए 18 सालों तक खेलना मेरे लिए अत्यंत सम्मान और सौभाग्य की बात है। लेकिन अब इस समय पर पहुंचकर ऐसा लगता है कि ये उस खेल से हटने का सही समय है। जिसने मुझे बहुत कुछ दिया। उन्होंने कहा कि, मेरे दिल में टेस्ट क्रिकेट एक बहुत ही खास जगह रखती है। तो उस विरोधी टीम के खिलाफ ही बड़ी टेस्ट सीरीज खेलना, जिसके खिलाफ मैंने अपने की शुरुआत की थी। इसलिए ये संन्यास का सही समय है। उन्होंने कहा, तीन मैदानों पर एक अंतिम अवसर जो मेरे लिए काफी अच्छे रहे हैं और जिन जगहों पर खेलना मुझे वाकई पसंद है। यह एक कठिन फैसला है पर मुझे लगता है कि यह सही है। कई युवा गेंदबाज सामने आ रहे हैं और मैं उनके लिए अब जगह बनाना चाहता हूं। साथ ही कहा कि युवा टीम के साथ काम करके उन्हें काफी आनंद आया है। इस दौरान उन्होंने युवाओं को जो बातें सिखायी उम्मीद है कि उन्हें पसंद आयी होंगी। अब इस टीम को आगे बढ़ाने का समय आ गया है। मुझे लगता है कि आप अपने सामने जो कुछ भी है, उसे देखें और पिछले साल विश्व कप था और इस साल की शुरुआत में हमने टी20 विश्व कप खेला था। हमारे पास अब टेस्ट क्रिकेट सीरीज है। साउदी ने मार्च 2008 में नेपियर में डेनियल विटोरी के नेतृत्व में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट खेला था, जहां उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे, जबकि बल्ले से नाबाद 77 रन बनाए थे अब वह उसी टीम के खिलाफ अपना अंतिम मैच खेलेंगे। साउदी का अंतिम टेस्ट मैच उनके गृहनगर हैमिल्टन में होगा, जिसका अर्थ है कि वह परिवार और दोस्तों के सामने खेलकर सबसे लंबे प्रारूप को अलविदा कहेंगे। इससे वह उत्साहित है। उन्होंनें कहा कि यह एक ऐसा मैदान है जहां मैंने बहुत क्रिकेट खेला है । इसके अलावा, बेसिन और हेगले ओवल भी काफी अच्छे स्थल हैं। साउदी वह न्यूजीलैंड के क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। गिरजा/ईएमएस 15 नवंबर 2024