पर्थ (ईएमएस)। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पांच मैचों की सीरीज आसान नहीं रहेगी। यहां होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए खतरनाक पिचें बनायी गयी है। पहले टेस्ट के लिए पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम की पिच से तेज गेदबाजों को उछाल और गति मिलेगी। वहीं भारतीय टीम के बल्लेबाजों को बिना किसी अभ्यास मैच के ही इस सीरीज में उतरना पड़ेगा क्योंकि उसके तीनों अभ्यास मैच रद्द कर दिये गये हैं। भारतीय टीम अब वाका स्टेडियम में तैयारी करेगी। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के मुख्य क्यूरेटर इसाक मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया में अधिकतर घास वाली तेज पिचें होती हैं और पर्थ के लिए भी हमने ऐसी ही उछाल भरी पिच तैयार की है।’’ ये उसी तरह की पिच हैं जो उन्होंने पिछले साल पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए तैयार की थी। तब उस मैच में पाक की टीम टिक नहीं पायी थी और दूसरी पारी में केवल 89 रन ही बना पायी थी। उस मैच के आगे बढ़ने पर पिच टूटने लगी थी और बल्लेबाज चोटिल भी हुए थे। ऑस्ट्रेलिया के तीन तेज गेंदबाजों पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क को तब खेलना बेहद कठिन हो गया था। इन तीनों ने 12 विकेट लिए थे। वहीं हाल में यहां हुए तीसरे एकदिवसीय में भी तेज गेंदबाजा हावी रहे थे। पाक तेज गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस राऊफ ने ऑस्ट्रेलिया को 140 रनों पर ही समेट दिया था गिरजा/ईएमएस 15 नवंबर 2024