लाहौर (ईएमएस)। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने कहा है कि जिस प्रकार भारतीय बोर्ड (बीसीसीआई) ईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान आने से इंकार कर रहा है। उसी प्रकार हमें भी भारत का दौरा करने से इंकार कर देना चाहिये। राशिद ने कहा कि पाक को भारतीय टीम के खिलाफ कहीं भी नहीं खेलना चाहिये। लतीफ ने कहा कि अगर उनके पास अधिकार होता, तो वह पाक को किसी भी टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ खेलने की अनुमति नहीं देते। उन्होंने आईसीसी से यह भी कहा कि कि जब तक दोनों देशों के बीच के मामले हल नहीं होते, तब तक उन्हें वैश्विक प्रतियोगिताओं की मेजबानी का अधिकार भी नहीं दिय जाना चाहिए। इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, अगर पाक को भारत के खिलाफ क्रिकेट नहीं खेलना है, तो उन्हें भी ऐसा करने का पूरा अधिकार है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह पीसीब में होते, तो यह कड़ा कदम उठाते। लतीफ ने आगे कहा कि आईसीसी को दोनों देशों को तब तक किसी भी टूर्नामेंट की मेज़बानी नहीं देनी चाहिए, जब तक कि दोनों के बीच के राजनीतिक और अन्य विवाद नहीं सुलझ जाते। उन्होंने आईसीसी की नीति पर सवाल उठाते हुए कहा कि कैसे श्रीलंका और जिम्बाब्वे पर प्रतिबंध लगाए गए, जबकि भारत और पाक के मामले में ऐसा नहीं हो रहा है। इसके अलावा, लतीफ ने बीसीसीआई के पाक में सुरक्षा को लेकर उठाए गए सवालों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि आईसीसी की सुरक्षा टीम ने हालातों का आंकलन किया और इसे सुरक्षित पाया था, फिर भी बीसीसीआई का रवैया समझ से परे है। उन्होंने अंत में यह भी कहा कि भारत के खिलाफ मैचों की कमी से पाकिस्तान क्रिकेट को कोई नुकसान नहीं होगा। गिरजा/ईएमएस 15 नवंबर 2024