मुंबई, (ईएमएस)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, मध्य रेल दिनांक 19-20 नवंबर, 2024 (मंगलवार-बुधवार रात) और 20-21 नवंबर, 2024 (बुधवार-गुरुवार रात) को चुनाव कर्मियों और जनता की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए विशेष उपनगरीय ट्रेन सेवाएं चलाएगा। ये ट्रेन मुख्य लाइन (सीएसएमटी-कल्याण) और हार्बर लाइन (सीएसएमटी-पनवेल) पर चलेंगी, जिनका प्रस्थान और आगमन का समय नीचे सूचीबद्ध है। * विशेष उपनगरीय ट्रेनों का शेड्यूल 1) मंगलवार-बुधवार रात (19-20 नवंबर, 2024) मुख्य लाइन (डाउन): सीएसएमटी-कल्याण विशेष: सीएसएमटी से 03:00 बजे प्रस्थान करेगी, कल्याण में 04:30 बजे पहुंचेगी। मेन लाइन (अप): कल्याण-सीएसएमटी विशेष: कल्याण से 03:00 बजे प्रस्थान करेगी और सीएसएमटी पर 04:30 बजे पहुचेगी। हार्बर लाइन (डाउन): सीएसएमटी-पनवेल विशेष: सीएसएमटी से 03:00 बजे प्रस्थान करेगी और पनवेल 04:20 बजे पहुँचेगी। हार्बर लाइन (अप): पनवेल-सीएसएमटी विशेष 2: पनवेल से 03:00 बजे प्रस्थान करेगी और सीएसएमटी पर 04:20 बजे पहुँचेगी| 2) बुधवार-गुरुवार रात (20-21 नवंबर, 2024) मेन लाइन (डाउन): सीएसएमटी-कल्याण विशेष: सीएसएमटी से 01:10 बजे प्रस्थान करेगी और कल्याण 02:40 बजे पहुँचेगी। सीएसएमटी-कल्याण विशेष: सीएसएमटी से 02:30 बजे प्रस्थान करेगी और 04:00 बजे कल्याण पहुँचेगी। मेन लाइन (अप): कल्याण-सीएसएमटी विशेष : कल्याण से 01:00 बजे प्रस्थान करेगी और सीएसएमटी 02:30 बजे पहुँचेगी। कल्याण-सीएसएमटी विशेष : कल्याण से 02:00 बजे प्रस्थान करेगी और सीएसएमटी 03:30 बजे पहुँचेगी। हार्बर लाइन (डाउन): सीएसएमटी- पनवेल विशेष: सीएसएमटी से 01:40 बजे प्रस्थान करेगी और पनवेल 03:00 बजे पहुँचेगी। सीएसएमटी- पनवेल विशेष: सीएसएमटी से 02:50 बजे प्रस्थान करेगी और पनवेल पर 04:10 बजे पहुँचेगी। हार्बर लाइन (अप): सीएसएमटी-पनवेल विशेष : 01:00 बजे पनवेल से प्रस्थान करेगी और 02:20 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। सीएसएमटी-पनवेल विशेष : 02:30 बजे पनवेल से प्रस्थान करेगी, 03:50 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी। सभी विशेष ट्रेन सेवाएं ऊपर सूचीबद्ध समय-सारिणी के अनुसार सीएसएमटी-कल्याण और सीएसएमटी-पनवेल के बीच सभी स्टेशनों पर रुकेंगी। इन विशेष सेवाओं से कनेक्टिविटी बढ़ने और चुनाव प्रतिभागियों के सुचारू आवागमन को सुनिश्चित करने की उम्मीद है। यात्रियों को इन रातों में अपनी यात्रा आवश्यकताओं के लिए इन अतिरिक्त सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। हमें उम्मीद है कि यह पहल मतदाताओं को उनके मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के लिए सशक्त बनाएगी। संतोष झा- १४ नवंबर/२०२४/ईएमएस