14-Nov-2024
...


कटनी। (ईएमएस) प्रधानमंत्री जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान का शुभारंभ कल 15 नवम्बर को भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती से प्रारम्भ होगा। इस अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार से करेंगे। इसी कार्यक्रम के तारतम्य में कटनी जिले में उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण बस स्टैंड स्थित ऑडिटोरियम में किया जाएगा। आदिमजाति कल्याण विभाग जिला संयोजक पूजा द्विवेदी ने एक जानकारी में बताया कि कलेक्टर दिलीप यादव के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय में मेगा इवेंट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान जनजातीय गौरव दिवस समारोह जनजातीय कल्याण के लिये यह सरकार की दूरदर्शी पहल होगी। कार्यक्रम में जिले के विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों को भी आयोजन में आमंत्रित किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम,स्वास्थ परीक्षण शिविर, आयुष विभाग महिला बालविकास, अनु.ज.पा. कल्याण् विभाग, वनविभाग, कृषिविभाग, पशुपालक विभाग, खाद्य एवं आपूर्तिविभाग, अग्रणी बैंक व अन्य विभागों द्वारा भी स्टाल लगाए जायेंगे। कार्यक्रम में आदिवासी वर्ग के हितग्राहियों को मंच से सम्मानित किया जाएगा। जिले में होने बाले इस अनूठे आयोजन के लिए कलेक्टर ने सभी आवश्यक तैयारियों के लिए विभागों को निर्देशित किया है। ईएमएस १४/११/२०२४( अनिल दीवान )