14-Nov-2024
...


पोर्ट-अउ-प्रिंस,(ईएमएस)। हैती की राजधानी के टूसेंट लौवरचर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हालात बहुत बिगड़ गए हैं, हवाई जहाजों पर गैंग्स की गोलीबारी की घटनाएं हो रही हैं। हाल ही में फ्लोरिडा से आ रही स्पिरिट एयरलाइंस की फ्लाइट पर गोलियों की बौछार की गई। हमले में एक फ्लाइट अटेंडेंट घायल हो गया, जबकि गोली विमान के पिछले दरवाजे के पास से घुसकर सिर के ऊपर बने लॉकर में लगी। घटना के बाद फ्लाइट को डोमिनिकन रिपब्लिक में डायवर्ट किया। और हैती के एयरपोर्ट पर सभी कॉमर्शियल उड़ानों को अस्थायी रूप से रोक दिया गया। फायरिंग की चपेट में जेटब्लू की एक फ्लाइट भी आई, जो न्यूयॉर्क जाने के लिए तैयार थी। गैंग्स ने टारमैक से उड़ान भरते वक्त इस विमान पर भी गोलियां चलाईं, जिससे इसके बाहरी हिस्से को नुकसान पहुंचा। इस घटना के बाद जेटब्लू ने 2 दिसंबर तक हैती के लिए सभी उड़ानें निलंबित कर दी हैं। अमेरिका का अलर्ट और उड़ानों पर प्रतिबंध अमेरिकी संघीय उड्डयन प्रशासन (एफएए) ने भी सुरक्षा स्थिति को देखकर हैती के लिए सभी उड़ानों पर 30 दिनों का प्रतिबंध लगाया है। इसके तहत अमेरिकी विमानों को हैती के हवाई क्षेत्र में 10,000 फीट से नीचे उड़ने से मना किया गया है। हाल के हफ्तों में हैती में सुरक्षा की स्थिति तेजी से बिगड़ रही है। हैती में बिगड़ती सुरक्षा स्थिति और गैंग का खतरा हैती में गैंग का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है। आशीष दुबे / 14 नवंबर 2022