14-Nov-2024
...


तहसीली चौक में जूनियर अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन जबलपुर,( ईएमएस)। मप्र जूनियर लॉयर्स एसोसिएशन (जूला) ने तहसीली चौक में प्रदर्शन कर मप्र की वर्तमान में प्रचलित एक्साइज नीति को शराब माफिया उन्मुखी व सनातन धर्म के मूल्यों के विरुद्ध घोषित किया व आबकारी अधिनियम में संशोधन की मांग की है| प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता सम्मिलित थे| जूल ने कहा कि पूरे प्रदेश में प्रमुख धार्मिक मंदिरों, शैक्षणिक संस्थानों के ठीक सामने या आसपास शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है और जिला आबकारी अधिकारी की सांठगांठ से ये अनुमति प्रदान की जाती है| जूला ने कहा कि यह बर्दाश्त के योग्य नहीं है कि हमारे मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठापित देवी देवताओं के नेत्रों के समक्ष रात दिन शराब की दुकान व शराबी रहे| ये हमारे सनातन मूल्यों के साथ खिलवाड़ है| नौनिहालों के शिक्षा केंद्रों के समक्ष शराब दुकानों का अस्तित्व दुर्भाग्यपूर्ण है| जूला ने कहा कि यद्यपि मंदिरों के समक्ष शराब की दुकान न होने की बात आबकारी नीति में है किन्तु यह केवल नीति के स्तर पर ही है| राज्य शासन को आबकारी अधिनियम में संशोधन कर मंदिरों और शिक्षण संस्थानों के सामने व आसपास शराब की दुकान पूर्णत: वर्जित कर आबकारी अधिकारी की उत्तरदायित्व को तय कर दंड का प्रावधान किया जाना चाहिए| अन्य राज्यों की तरह मंदिरों के पास शराब दुकानों का वर्जन कानून में प्रावधानित किया गया है जो यह इंगित करता है कि मप्र में आबकारी नीति शराब माफिया की सहूलियत के अनुसार बनाई गई है न कि सनातन धर्मियों की आस्था का सम्मान को रखते हुए| इस अवसर पर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रशांत अवस्थी, आशीष त्रिवेदी, असीम त्रिवेदी, पंकज तिवारी, अपूर्व त्रिवेदी, संजय शर्मा, सचिन पांडेय, आशीष कुमार तिवारी, संजय कुमार शर्मा, मनोज चंसोरिया, विनीत टेहेनगुरिया, डीके शर्मा, अजय प्रजापति, जयेश तिवारी, संजीव पंचौरी, रजनीश कपूर, वैभव पाठक, अंशुल तिवारी, आदित्य सिंह, रावेंद्र तिवारी, गुलाब सिंह, अभय सोनी, अरविन्द सिंह चौहान, राज भारद्वाज, विकास प्रजापति तथा सैकडों की संख्या में अधिवक्ता सम्मिलित रहे| सुनील साहू / मोनिका /14 नवंबर 2024/ 05.30