अंतर्राष्ट्रीय
14-Nov-2024
...


शिकागो(ईएमएस)। मेक्सिको से लंदन की यात्रा कर रही एक 28 वर्षीय ब्रिटिश महिला, किम हॉल, को अमेरिका के शिकागो ओहारे एयरपोर्ट पर भारी मात्रा में ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया गया है। ब्रिटेन के मिडल्सब्रो की रहने वाली किम के पास से पुलिस ने 43 किलो कोकीन बरामद की है, जिसकी ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 161 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस गिरफ्तारी के बाद किम को 60 साल तक की सजा हो सकती है। किम का कहना है कि उसे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उसके बैग में ड्रग्स है। उसने दावा किया कि दो ब्रिटिश लोगों ने उसे मेक्सिको में बंदूक की नोंक पर यह बैग ले जाने के लिए मजबूर किया था। उन लोगों ने उसे बताया था कि बैग में 25 लाख रुपये की नकदी है, और धमकी देकर बैग सौंप दिया। उसने यह भी बताया कि ये लोग उसके परिचित थे और पुर्तगाल की एक यात्रा के दौरान उनसे उसकी दोस्ती हुई थी। बाद में उन्होंने उसे मेक्सिको घूमने का मुफ्त ऑफर दिया, और वहां जाकर उसे ये बैग सौंप दिया। किम ने कहा कि उसने अपनी जान की सुरक्षा के कारण बैग ले जाने का फैसला किया। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान जब उसके बैग की जांच की गई तो उसमें कोकीन के पैकेट मिले, जो पेपर में तेल से लिपटे हुए थे। किम ने पुलिस से इस पदार्थ को चीज़ समझने की बात कही, लेकिन जब बैग फाड़कर पूरी जांच की गई तो भारी मात्रा में ड्रग्स सामने आए।अमेरिकी अधिकारियों द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर किम ने रोते हुए अपनी बेगुनाही का दावा किया। उसने बताया कि उसने अपनी मां को फोन करके इस घटना की जानकारी दी, जिससे उसकी मां भी घबरा गईं। किम ने वकील की सहायता लेने से मना कर दिया और कहा कि वह सच बोल रही है और खुद को निर्दोष साबित करने के लिए तैयार है। अगली पेशी में किम के मामले की सुनवाई होगी, और तब उसके खिलाफ आरोप तय किए जाएंगे। अमेरिका में ड्रग तस्करी के अपराध में सख्त सजा का प्रावधान है, और अगर किम दोषी साबित होती है, तो उसे लंबी सजा का सामना करना पड़ सकता है। वीरेन्द्र/ईएमएस 14 नवंबर 2024