राज्य
14-Nov-2024


मुंबई, (ईएमएस)। महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री तथा एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मामले में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। खबर है कि बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने वाले आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। उसने कहा कि बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने के बाद वह लीलावती अस्पताल पहुंचा। करीब आधे घंटे तक वह अस्पताल में रहा। जैसे ही उसे एहसास हुआ कि बाबा सिद्दीकी के बचने की संभावना कम है, वह अस्पताल छोड़कर पुणे भाग गया। मिली जानकारी के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने के बाद शूटर शिवकुमार गौतम लीलावती अस्पताल यह सुनिश्चित करने के लिए गया था कि बाबा सिद्दीकी की मौत हो गई है। करीब 30 मिनट तक शिवकुमार गौतम लीलावती अस्पताल के पास था। शिवकुमार वहां से तभी निकला जब उसे यकीन हो गया कि बाबा सिद्दीकी की हालत अत्यंत ही चिंताजनक है और उनके बचने की संभावना कम है। इसके बाद वह रिक्शा से कुर्ला गया और वहां से लोकल ट्रेन से ठाणे गया। फिर ठाणे से एक्सप्रेस ट्रेन पकड़कर पुणे के लिए रवाना हो गया। शिवकुमार को बाबा सिद्दीकी की मौत की जानकारी उसके मोबाइल फोन पर आई खबर से मिली। इससे पहले उसने पुलिस को बताया था कि फायरिंग के बाद उसने अपनी शर्ट बदली और करीब 20 मिनट तक घटनास्थल पर ही तमाशा देखता रहा। प्लानिंग के मुताबिक शिवकुमार को दो शूटर धर्मराज कश्यप और गुरमेल सिंह से उज्जैन रेलवे स्टेशन पर मिलना था। जहां बिश्नोई गिरोह के लोग उन्हें वैष्णो देवी ले जाने वाले थे। लेकिन दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया गया। मालूम हो कि रविवार को यूपी एसटीएफ की मदद से मुंबई पुलिस ने शिवकुमार को उत्तर प्रदेश के बेहराइच से गिरफ्तार किया था। संजय/संतोष झा- १४ नवंबर/२०२४/ईएमएस