खनन कार्यों की समीक्षा कर उत्पादन-उत्पादकता बढ़ाने दिए निर्देश कोरबा (ईएमएस) निदेशक तकनीकी (पी एंड पी) फ्रैंकलिन जयकुमार ने कुसमुंडा ओपनकास्ट खदान का प्रथम छमाही एवं द्वितीय छमाही में निरीक्षण किया। उन्होंने विभागीय पैच गोदावरी पैच, नीलकंठ पैच, नीलकंठ-बी पैच और नीलकंठ-सी पैच का निरीक्षण किया। उन्होंने गेवरा रेलवे साइडिंग, कोल स्टॉक और क्रशर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ क्षेत्रीय महाप्रबंधक राजीव सिंह और खदान के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने कोयला उत्पादन, कोयला उठाव और ओबी हटाने के प्रदर्शन की समीक्षा की और उपरोक्त मापदंडों में प्रदर्शन में सुधार के लिए विभिन्न उपायों के निर्देश दिए। 14 नवंबर / मित्तल