इन्दौर (ईएमएस) मध्य प्रदेश की पहली महिला सैक्सोफोन वादक मनीषा यादव के आतिथ्य में स्टार इंडिया द्वारा आयोजित इंडियन एक्सीलेंस अवार्ड, मिस एमपी और मिसेज एमपी 2024 के मिस एमपी 2024 का खिताब इंदौर की दीप्ति राय ने जीता। वहीं रतलाम की आरोही राजपूत फर्स्ट रनर अप रहीं। मिसेज एमपी 2024 का ताज इंदौर की उषा सिसोदिया ने अपने नाम किया, जबकि छाया गोस्वामी फर्स्ट रनर अप रहीं। निर्णायक मंडल में बालीवुड अभिनेता कबीर सिंह, एकाग्र शर्मा (कपिल शर्मा शो फेम) और लेखिका योगिता जोशी शामिल थे। समारोह में देशभर से आई प्रतिभाओं को उनके असाधारण कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया। जिनमें भिलाई की प्रभा भूरे, मेकअप आर्टिस्ट पायल गुप्ता, ड्रेस डिजाइनर सुमित मोहिना और ग्रुमर क्रांति सोनी जैसी प्रतिभाएं शामिल थी। अतिथि के रूप में उपस्थित मध्य प्रदेश की पहली महिला सैक्सोफोन वादक मनीषा यादव ने भी अपनी प्रस्तुति दी। आनन्द पुरोहित/ 14 नवम्बर 2024