- सेंसंक्स 300 अंक चढ़ा, निफ्टी50 23,650 के पार मुंबई (ईएमएस)। वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेतों की वजह से गुरुवार के कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 गुरुवार को हल्की बढ़त के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 106 अंकों की बढ़त के साथ 77,797 पर कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी 50 में 26.55 अंकों की बढ़त देखी गई और यह 23,585 पर कारोबार करता नजर आया। प्री-ओपनिंग सेशन में गुरुवार को भारतीय बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 में गिरावट दर्ज की गई। प्री-ओपन में बीएसई सेंसेक्स 50 अंक गिरकर 77,643 पर आ गया, जबकि निफ्टी 50 16.90 अंक की गिरावट के साथ 23,542 पर कारोबार करता दिखा। भारतीय स्टॉक एक्सचेंज शुक्रवार को गुरु नानक जयंती के अवसर पर बंद रहेंगे। वहीं भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को भी गिरावट जारी रही, जहां प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी भारी गिरावट के साथ बंद हुए। एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक जैसे हैवीवेट शेयरों में गिरावट और विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली ने बाजार पर दबाव बनाए रखा। इसके साथ ही, रिटेल इन्फ्लेशन के 6 फीसदी के पार पहुंचने से निवेशकों के सेंटीमेंट पर नकारात्मक असर पड़ा है। बीएसई सेंसेक्स 78,495.53 अंक पर गिरावट के साथ खुला और कारोबार के दौरान 77,533.30 के निचले स्तर तक लुढ़क गया। अंत में सेंसेक्स 984.23 अंक की गिरावट के साथ 77,690.95 पर बंद हुआ। इसी प्रकार एनएसई का निफ्टी-50 इंडेक्स 352.55 अंक फिसलकर 23,530.90 पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 46 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए, जबकि सिर्फ 4 कंपनियों के शेयर हरे निशान में रह पाए। एशिया-पैसिफिक के मार्केट्स गुरुवार को ज्यादातर बढ़त में ट्रेड करते दिखे। इसका कारण अमेरिका के अक्टूबर महीने के महंगाई आंकड़े (सीपीआई) रहे, जो उम्मीद के मुताबिक आए हैं और इससे दिसंबर में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती की उम्मीद बढ़ी है। बुधवार को सीपीआआई डेटा के बाद अमेरिकी बाजारों में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। एसएंडपी 500 में 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त हुई, और डॉव जोन्स 0.11 फीसदी बढ़कर बंद हुआ, जबकि नैस्डैक 0.26 फीसदी नीचे आ गया। महंगाई के इन आंकड़ों से फेडरल रिजर्व द्वारा अगले महीने ब्याज दर में कटौती की संभावना बढ़ गई है। सतीश मोरे/14नवंबर ---