ट्रेंडिंग
13-Nov-2024
...


सेंचुरियन(ईएमएस)। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टी-20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 219 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर संजू सैमसन पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। लेकिन इसके बाद अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने मिलकर तूफानी पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 50 गेंद में 107 रन बना दिए। अभिषेक शर्मा तीन चौके और पांच छक्के की सहायता से 25 गेंद में 50 रन बनाकर केशव महाराज की गेंद पर हेनरिक क्लासेन द्वारा स्टंप कर दिए गए। इसके बाद दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। लेकिन तिलक वर्मा की धुआंधार पारी भी चलती रही। तिलक वर्मा के साथ हार्दिक पांड्या, रतनदीप सिंह जैसे बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी साझेदारी की और भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। तिलक वर्मा 56 गेंद में 8 चौके और सात छक्के की सहायता से 107 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज और एंडिले सिमलेन ने दो-दो विकेट लिए एक विकेट मार्को येन्सन को मिला। सुबोध/१३ -११-२०२४