उज्जैन (ईएमएस)। 11 नवम्बर को रात्रि में सामाजिक न्याय परीसर में लगी पटाखों की दो दुकानो में आगजनी की घटना के सम्बंध में आयुक्त आशीष पाठक द्वारा सहायक आयुक्त प्रदीप सेन, सहायक राजस्व निरीक्षक जयसिंह राजपुत एवं अंकित जैन कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया जाकर 24 घण्टे में उत्तर चाहा गया है। आदेश में उल्लेखित किया गया है कि दीपवली के अवसर सामाजिक न्याय परीसर में लगी पटाखों की दुकानों की अनुमती जिला प्रशासन द्वारा 5 नवम्बर तक की जारी की गई थी उसके उपरांत भी घटना दिनांक तक दुकानों का संचालन किसकी अनुमति से किया जा रहा तथा थी। 5 नवंबर के पश्चात संचालित हो रही दुकानों को हटाया जाने की कार्यवाही नहीं किये जाने तथा घटना के कारण आमजनता में निगम प्रशासन की छवि धूमिल हुई। ईएमएस/रामचंद्र गिरी/ 13 नवंबर 2024